Karnataka hit and run: कर्नाटक में दो किसानों की हिट एंड रन से मौत, जानें कितने लोग हो चुके हैं शिकार
Hit And Run Accident: कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे दो किसानों कि मौके पर ही मौत हो गई.
Karnataka Hit And Run: कर्नाटक के बेलगावी जिले में शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. मृतकों की पहचान 65 वर्षीय महाबलेश्वर शिंधे और 75 वर्षीय पुंडलिका रेडेकरा के रूप में हुई है. वहीं कृष्ण रेडेकरा (74) गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंजूनाथ कागीनाकारा (47) मामूली रूप से घायल हो गए.
कैसे हुई दुर्घटना?
पुलिस के मुताबिक घटना खानपुर तालुक के गोधुली गांव में धारवाड़-रामनगर राज्य राजमार्ग पर हुई. किसान अपने खेतों में गन्ने की फसल के लिए सिचांई करने जा रहे थे. तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया. लोगों के सहयोग से उन्हें भर्ती कराया गया. खानपुरा के कांग्रेस विधायक अंजलि निंबालकर ने अस्पताल का दौरा किया और घायलों का हालचाल लिया. उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कर्नाटक में हिट एंड रन के मामले
हिट एंड रन के मामले कर्नाटक में ज्यादा होते हैं. साल के शुरुआत में ही दर्दनाक हिट एंड रन हुआ था. इस घटना में तीन युवकों की मौत हो गई़ थी. हालांकि इस घटना में पुलिस को पता चला था कि ये तीनों पीड़ित ट्रक लूटने वाले थे लेकिन ट्रक ड्राइवर ने कुचल दिया था. इसके बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. ये घटना 10 फरवरी को हुई थी. ये घटना अनागोड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर हुई थी.
आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक में साल 2019 और 2023 जनवरी तक चार वर्षों में 4549 हिट एंड रन मामलों में 952 लोगों की मौत हुई और 3,807 लोग घायल हुए. इसके बाद हिट एंड रन में घायलों के परिवार के सदस्यों को 50,000 रुपये तक सहायता राशि और मृतक के परिवार को शोक संतप्त 2 लाख रुपये तक मिल सकते हैं.