(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कर्नाटक IAS ऑफिसर ने जमातियों पर किया ट्वीट, राज्य सरकार ने भेजा कारण बताओ नोटिस
लोकसभा चुनाव के दौरान ओडिशा में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने वाले आईएएस ऑफिसर मोहम्मद मोहसिन एक बार फिर चर्चा में हैं.
बेंगलुरू: कर्नाटक के आईएएस ऑफिसर मोहम्मद मोहसिन को जमातियों की तारीफ करने पर राज्य सरकार ने कारण बताओ नोटिस थमा दिया है. मोहसिन ने 27 अप्रैल को किए अपने ट्वीट में जमातियों को हीरो बताया था और मीडिया की आलोचना की थी. उनके ट्वीट को गंभीरता से लेते हुए कर्नाटक सरकार ने नोटिस जारी किया है और मोहसिन से पांच दिनों के भीतर जवाब मांगा है.
मोहम्मद मोहसिन ने ट्वीट में लिखा था, "केवल दिल्ली में 300 से ज्यादा 'तबलीगी हीरो' ने देश की सेवा के लिए अपना प्लाज्मा दान दिया है. लेकिन 'गोदी मीडिया' इन हीरो के मानवता कार्य को नहीं दिखाएगा."
दरअसल, देश में लॉकडाउन के बाद 31 मार्च को दिल्ली की निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के इवेंट में शामिल हुए कई लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए थे. तब देश में कोरोना मरीजों की संख्या अचानक तेजी से बढ़ गई थी. देशभर की राज्य सरकारों ने जमातियों को ट्रेस कर उन्हें क्वॉरंटीन कर दिया था.
पहले भी विवादों में रह चुके हैं मोहम्मद मोहसिन
इससे पहले मोहम्मद मोहसिन पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आए थे. उन्होंने ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने की कोशिश की थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने मोहसिन को कथित तौर पर मोदी के हेलीकॉप्टर की संभलपुर में जांच करने को लेकर निलंबित कर दिया था. प्रधानमंत्री वहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने गए थे. आयोग ने कहा था कि मोहसिन ने एसपीजी से संबंधित आदेश के विरुद्ध कार्य किया.
हालांकि फिर मोहसिन को निर्वाचन आयोग ने वापस कर्नाटक भेज दिया था. चुनाव आयोग ने 20 अप्रैल के अपने आदेश में कर्नाटक कॉडर के 1966 बैच के आईएएस अधिकारी को कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में तत्काल प्रभाव से पदस्थापित करने का निर्देश दे दिया था.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में CRPF के 68 और जवान कोरोना पॉजिटिव, दो हफ्तों में 122 संक्रमित रेड जोन में हैं दिल्ली के सभी 11 जिले, 223 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने