कर्नाटक: फिर से होगी अंतरराज्यीय बस सेवा की शुरूआत, 12 जुलाई से केरल के लिए चलेगी
कर्नाटक में लॉकडाउन के बाद फिर से अंतरराज्यीय बस सेवा संचालन की शुरूआत होने जा रही है. 12 जुलाई से केरल के लिए बस सेवा को शुरू किया जा रहा है.
कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम ने अगले सोमवार यानी 12 जुलाई से मंगलुरु, पुत्तूर, बेंगलुरु, मैसूर और अन्य स्थानों से केरल के लिए अंतरराज्यीय बस संचालन शुरू करने की घोषणा की है. दरअसल बढ़ते कोविड 19 के मामलों और लॉकडाउन के चलते अंतरराज्यीय बस संचालन को 2 महीने से ज्यादा समय तक बंद कर दिया गया था. वहीं निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी राज्यों से लोगों और वाहनों की आवाजाही पर 5 जुलाई से अनलॉक 3.0 के तहत प्रतिबंधों में ढील के साथ पूरे केरल के शहरों और कस्बों के लिए बस सेवा फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है.
साथ ही पड़ोसी राज्य में रोजाना कोविड के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निगम ने केरल से कर्नाटक आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. अधिकारी के मुताबिक जिन यात्रियों को वैक्सीन की एक डोज मिली है, उन्हें अंतरराज्यीय बसों में सवार होने से पहले इसका प्रमाण पत्र ले जाना अनिवार्य है, और जिसके पास प्रमाण पत्र नहीं होगा उसे यात्रा करने को नहीं मिलेगी. साथ ही यात्रा के दौरान कोविड नियमों का पालन भी पूरी तरह से किया जाना अनिवार्य है.
एक राज्य से दूसरे राज्य जाने वालों का हर 15 दिन में होता है टेस्ट
जानकारी के मुताबिक केरल में शिक्षा, व्यवसाय और अन्य कारणों से प्रतिदिन कर्नाटक जाने वाले छात्रों और अन्य लोगों को 15 दिनों में एक बार आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना पड़ता है. इसलिए उनके पास एक निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट होती है.
यात्रियों के लिए कोविड निगेटिव प्रमाण पत्र रखना जरूरी
कर्नाटक सरकार के आदेश के मुकाबिक केरल से कर्नाटक की यात्रा करने वालों के पास अनिवार्य रूप से कोविड 19 नकारात्मक प्रमाणपत्र होना चाहिए, वो भी जो 72 घंटे से ज्यादा पुराना न हो या वैक्सीन की कम से कम एक डोज प्राप्त करने का प्रमाण पत्र भी हो.