Shivamogga: क्या शिवमोगा कर्नाटक का अगला कम्युनल गढ़ बन रहा है? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Shivamogga: पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर सोमवार को ही जेसी नगर निवासी 25 वर्षीय नदीम और बुद्ध नगर निवासी 25 वर्षीय अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया.
Karnataka: कर्नाटक के शिवमोगा में हिंसा के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. गिरफ्तार किया गया नदीम इससे पहले भी सांप्रदायिक हिंसा में आरोपी रहा है. आरोपी ने 2016 के गणेश चतुर्थी के दौरान गणेश विसर्जन यात्रा में चप्पल फेंक कर हिंसा की साजिश की थी. पुलिस ने फिलहाल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी जबीउल्लाह को दो राउंड फायर करने के बाद पकड़ा गया, क्योंकि उसने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की. वहीं 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस वक्त शिवमोगा टाउन में तैनात किए गए हैं. पुलिस ने कहा कि गणेश चतुर्थी को देखते हुए फिलहाल यहां सुरक्षा मजबूत रखी जाएगी, ताकि आने वाले दिनों में कोई और सांप्रदायिक हिंसा ना हो पाए.
एडीजीपी ने इलाके का जायजा लिया
शिवमोगा पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में इस वक्त बैरिकेडिंग की गई है. वहीं एडीजीपी आलोक कुमार ने इलाके का जायजा लिया. बता दें कि शिवमोगा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 30 साल के शख्स पर फायरिंग कर जख्मी कर दिया. बताया जा रहा है कि शख्स ने मंगलवार तड़के एक पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला करने के बाद कथित तौर पर भागने की कोशिश की थी. जबीउल्ला ने एक कॉन्स्टेबल पर चाकू चलाया, जिसके बाद उस पर 2 राउंड फायरिंग की गई. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
वीर सावरकर और टीपू सुल्तान के पोस्टर से विवाद
वहीं जबीउल्लाह ने शिवमोगा के गांधी बाजार में राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले प्रेम सिंह पर चाकू घोंप कर हत्या करने की कोशिश की. पुलिस का कहना है की प्रेम सिंह का पोस्टर विवाद को लेकर कोई भी ताल्लुक नहीं था. 15 अगस्त को वीर सावरकर और टीपू सुल्तान के पोस्टर पर विवाद के बाद पूरा मामला सांप्रदायिक हो गया था. जब टाउन में कर्फ्यू लगा तो प्रेम सिंह अपने कपड़ों की दुकान को बंद कर घर की तरफ बढ़ रहा था. इतने में कुछ युवकों ने प्रेम सिंह को चाकू घोंप दिया. प्रेम सिंह अपने साथी श्रवण सिंह के साथ जा रहा था लेकिन श्रवण सिंह किसी तरह से बच निकला. फिलहाल प्रेम सिंह का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वह राजस्थान के बाड़मेर से है.
हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर सोमवार को ही जेसी नगर निवासी 25 वर्षीय नदीम और बुद्ध नगर निवासी 25 वर्षीय अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फिलहाल यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इन आरोपियों के लिंक पीएफआई से जुड़े हैं. साथ ही पुलिस को शक है कि यह सब कुछ प्री प्लान था, इसलिए सब तैयारी के साथ प्लान कर हिंसा करने की कोशिश की गई.
तनाव के बाद स्थिति नियंत्रण में
गौरतलब है कि कर्नाटक के शिवमोगा में स्थानीय आमिर अहमद सर्कल पर विनायक दामोदर सावरकर और मैसूर के शासक टीपू सुल्तान का पोस्टर लगाने को लेकर दो समूहों के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया. इसके बाद पुलिस को इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं शिवमोगा के डीसी आर सेल्वमणि ने मंगलवार को शिवमोगा शहर और भद्रावती शहर की सीमा में स्कूल और कॉलेज बंद करने का भी आदेश जारी किया. उन्होंने कहा कि इन दोनों जगहों पर 18 अगस्त तक कर्फ्यू लागू रहेगा. फिलहाल तनाव के बाद स्थिति नियंत्रण में है.