Karnataka: 'जो समर्थन करना चाहते हैं, उनकी मदद लेने के लिए तैयार हूं', BJP के प्रति एचडी कुमारस्वामी ने दिखाई गर्मजोशी
JDS On Congress: जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लुटेरी करार दिया है. वहीं, बीजेपी नेता ने भी इस आरोप पर उनका समर्थन किया है.
Karnataka News: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर (JDS) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार (05 जुलाई) को बीजेपी के प्रति गर्मजोशी दिखाते हुए कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. कुमारस्वामी ने कहा कि ‘लुटेरों पर लगाम लगाने के लिए एक नया अध्याय शुरू करना होगा.’
जेडीएस में दूसरे नंबर के नेता कुमारस्वामी ने कहा कि वह इस अभियान में शामिल होने वालों का समर्थन करेंगे. इससे एक दिन पहले कर्नाटक बीजेपी के कद्दावर नेता येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी के इस आरोप पर उनका समर्थन किया था. जेडीएस नेता कहा कि व्यापक स्तर पर ‘ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा’ जारी है, जिसमें अधिकारियों से उनके पद पर बने रहने के लिए 30 लाख रुपये वसूले जा रहे हैं.
कांग्रेस सरकार लुटेरी- जेडीएस
कुमारस्वामी ने सिद्धरमैया सरकार पर हमला जारी रखते हुए पत्रकारों से कहा, “कल येदियुरप्पा ने मेरे बारे में कुछ अच्छे शब्द बोले थे. मैं गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ना चाहता. इन लुटेरों पर लगाम लगाने के लिए नया अध्याय शुरू करना होगा.” जेडीएस ने कांग्रेस सरकार को लुटेरी करार दिया और कहा कि पार्टी बड़े पैमाने पर ‘ट्रांसफर के धंधे’ में लिप्त है.
कुमारस्वामी ने कहा, 'जो भी मेरा समर्थन करना चाहे, मैं उसकी मदद लेने के लिए तैयार हूं. मैं इस राज्य के संसाधनों को बचाने के मेरे अभियान में आगे आने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ खड़ा रहूंगा.'
वहीं, बीजेपी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा था, 'हम एचडी कुमारस्वामी के लगाए आरोपों से सहमत हैं. वह जिम्मेदारी से बात कर रहे हैं. हम अपने संघर्ष में उन्हें भरोसे में लेंगे. उन्हें भी हमारा साथ देना चाहिए. हम कुमारस्वामी के संघर्ष को अपना पूरा समर्थन देते हैं.'
डीके शिवकुमार ने क्या कहा?
इस बीच, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कुमारस्वामी के आरोपों को निराधार बताया. सिद्धरमैया ने कहा, 'वह हताश हैं. इसलिए, ऐसा बयान दे रहे हैं.' वहीं शिवकुमार ने कहा, 'कुमारस्वामी अपनी राजनीति करें. हमारा कर्तव्य लोगों की सेवा करना है, जो हम करेंगे.'
ये भी पढ़ें- NCP Crisis: विधायक देवेंद्र भुयार ने मारी पलटी, दोपहर में शरद पवार के साथ बैठक की और शाम में अजित पवार से मिलाया हाथ