Shivanand Patil Passes Away: कर्नाटक जनता दल धर्मनिरपेक्ष (JDS) के वरिष्ठ नेता शिवानंद पाटिल (Shivanand Patil) का शुक्रवार देर रात दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से निधन हो गया है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर के दी है.


पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखा, जिन्हें पार्टी ने कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सिंदागी सीट से उम्मीदवार बनाया था उनका निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवानंद सीएम कुमारस्वामी के साथ शुक्रवार को पंचरत्न यात्रा में हिस्सा लेकर अपने घर लौटे थे. देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. वहीं, दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.






बता दें, शिवानंद राजनीति में आने से पहले भारतीय सेना का हिस्सा थे. 16 साल तक उन्होंने थलसेना में अपनी सेवा दी. शिवानंद के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. कुमारस्वामी ने शिवानंद के निधन पर शोक जताते हुए पूर्व सीएम ने कहा, उनके गुजर जाने से मुझे व्यक्तिगत तौर पर गहरा दुख हुआ है. मैं प्राथना करता हूं उनकी आत्मा को शांति मिले. 


कोरोना दौर में शिवानंद ने की थी लोगों की मदद


कोरोना महामारी के दौरान आम लोगों की हालत देखते हुए शिवानंद ने सिंदगी समेत कई इलाकों में लोगों की मदद की थी. इनमें खासतौर पर गरीब लोग शामिल थे. शिवानंद पिछले करीब 5 सालों से जन शिकायतों में भाग ले रहे थे और जेडीएस पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने हाल ही के दिनों में पंचरत्न यात्रा समेत अन्य कई रैलियों में भाग लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 


यह भी पढ़ें.


Money Laundering Case: 'जैकलीन लाइन में है...लेकिन मैं तुम्हें गर्लफ्रेंड बनाना चाहता हूं...', नोरा फतेही से ऐसी- ऐसी बातें करके रिझाता था सुकेश चंद्रशेखर