Karnataka: 'कांग्रेस समेत सभी दल हैं वंशवादी, हम कैडर आधारित पार्टी हैं...', कर्नाटक में बोले जेपी नड्डा
Karnataka News: कर्नाटक में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी दलों की ओर से इलेक्शन की रणनीति पर काम शुरू हो चुका है.
JP Nadda Karnataka Visit: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन दिनों कर्नाटक के दौरे पर है. कर्नाटक में मोदी सरकार की तारीफ करते हुए नड्डा ने कहा, "आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि मोदी सरकार की जनहितैषी नीतियों का परिणाम है कि गरीबों, दलितों, नौजवानों, किसानों और महिलाओं का कल्याण सुनिश्चित हुआ है." इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला किया.
नड्डा ने मंगलवार (21 फरवरी) को दावा किया, "उनकी पार्टी हमेशा धार्मिकता के लिए खड़ी है, जबकि दावा किया कि कांग्रेस हमेशा समाज के खिलाफ कुछ शरारत करती है." नड्डा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.
'कांग्रेस सरकार ने PFI के मामले वापस लिए'
नड्डा ने कहा, "आज हम सभी जानते हैं कि PFI एक प्रतिबंधित संगठन है. PFI की गतिविधियों को सभी जानते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धारमैया सरकार ने PFI और कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी (KFD) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले वापस लिए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में रहते हुए PFI के खिलाफ 175 मामलों को वापस लिया था और 1,600 PFI और KDF कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया था.
कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया
कांग्रेस पर हमला करते हुए नड्डा कहा, "इसका क्या मतलब है? यह तुष्टीकरण क्यों? आप कानून-व्यवस्था की स्थिति से क्यों खिलवाड़ कर रहे हैं?" उन्होंने कहा, "देश में कांग्रेस सहित अन्य सभी राजनीतिक दल परिवारवादी या वंशवादी दल हैं, जबकि बीजेपी खुद में एक परिवार है." उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार, कमीशन, विभाजन, बांटो और राज करो, वोट बैंक और वंशवादी राजनीति में विश्वास करती है."
'कैडर आधारित पार्टी है BJP'
उन्होंने कहा, "हम बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. अपने राजनीतिक अनुभव से मैं कह सकता हूं कि देश में बीजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसकी वैचारिक पृष्ठभूमि है, जो कैडर आधारित पार्टी है और जिसके पास बड़ी संख्या में समर्थक हैं."
नड्डा ने कर्नाटक सरकार के बजट पर भी खुशी जताई. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की ओर से पेश किया गया बजट महिला सशक्तिकरण, युवाओं को प्रोत्साहन, किसानों को मजबूत बनाने और मजदूरों के सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित है."
मोदी सरकार की तारीफ की
अपनी सरकार की तारीफ करते उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक जिम्मेदार और उत्तरदायी सरकार है. हमारी सरकार हमेशा कार्य करती है और कठिन फैसले लेने में घबराती नहीं है."
उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी में बुद्धिजीवियों और प्रोफेशनल लोगों का जमावड़ा है." सोमवार (20 फरवरी) को नड्डा ने कहा था, "श्यामा प्रसाद मुखर्जी की ओर से दी गई हमारी विचारधारा का पालन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया, यही बीजेपी की वैचारिक मजबूती है."