बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को विधानसभा में 2019-20 का बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के कर्ज माफी के लिये अबतक 5,450 करोड़ रुपये जारी किये. जनता दल (एस)-कांग्रेस की सरकार का यह दूसरा बजट है. वित्त मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे कुमारस्वामी ने कहा कि इससे करीब 12 लाख किसानों को लाभ हुआ है.


कुमारस्वामी ने यह भी घोषणा की कि केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को आरोग्य कर्नाटक के साथ जोड़ा जाएगा और इसका नाम 'आयुष्मान कर्नाटक' रखा जाएगा. कुमारस्वामी ने कहा, ''मौजूदा 61.5 लाख लाभार्थियों के अलावा इस योजना में अन्य 52 लाख लोगों को जोड़ा जाएगा.''


कर्नाटकः CM कुमारस्वामी ने टेप जारी कर किया दावा- येदियुरप्पा हमारी सरकार गिराना चाहते हैं


बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई में बीजेपी सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गये. बीजेपी सदस्य बुधवार से शुरू बजट सत्र की कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं. उनका आरोप है कि सरकार के पास बहुमत नहीं है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सदस्यों ने हाथों में पोस्टर लेकर बीजेपी पर गठबंधन सरकार को गिराने का आरोप लगाया.


यह भी देखें