बेंगलुरु: कर्नाटक के श्रम मंत्री ए शिवराम हेब्बार ने आज कहा कि वह और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. हालांकि, कोई लक्षण नज़र नहीं आने की वजह से दोनों का घर में ही इलाज चलेगा.
मुख्मयंत्री बी एस येदियुप्पा ने 63 साल के वरिष्ठ नेता हेब्बार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि वह अपने अच्छे कार्य जारी रख पायें.
हेब्बार ने ट्वीट कर कहा, 'मेरी और पत्नी की कोविड-19 जांच हुई. हम दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. हमारे शरीर में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं है, इसलिए हमने डॉक्टरों की सलाह पर घर में आइसोलेट होने का फैसला लिया है. हम घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं.'
श्रममंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि वह और उनकी पत्नी शीघ्र ही स्वस्थ हो जाएंगे. हेब्बार से पहले येदियुरप्पा, वन मंत्री आनंद सिंह, पर्यटन मंत्री सी टी रवि, स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलु, विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार कोविड-19 से संक्रमित पाये गये थे, लेकिन वे सभी स्वस्थ हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
संजय राउत बोले- मुंबई और महाराष्ट्र पर अपने बयानों के लिए माफी मांगे कंगना रनौत