BJP MP Pratap Simha Brother Arrested: वन विभाग के अधिकारियों ने पेड़ काटने के आरोप में भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के भाई विक्रम सिम्हा को गिरफ्तार किया है. वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार (31 दिसंबर) को इसकी जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रम सिम्हा पर करोड़ों रुपये के 126 पेड़ काटने का आरोप है. विक्रम से बेंगलुरु के मल्लेश्वरम स्थित अरण्य भवन में पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दिनों वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि हासन के नंदगोडनहल्ली में दस एकड़ जमीन पर करोड़ों रुपये के 126 पेड़ों की कटाई की गई है. दीपक नाम के शख्स की शिकायत पर वन विभाग के अधिकारी हरकत में आए और इस मामले की जांच के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद वन विभाग के अफसरों ने शनिवार को यह कार्रवाई की है.
विक्रम सिम्हा ने दी ये सफाई
वहीं, इस मामले में विक्रम सिम्हा का कहना है कि “यह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए मेरे सांसद भाई को निशाना बनाने की विरोधियों की साजिश है. जिस जमीन पर पेड़ काटने की बात कही जा रही है वहां मैंने कोई पेड़ नहीं देखा. मैंने 24 जुलाई 2023 से उस ज़मीन पर अदरक उगाने के लिए एक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया था. मुझे नहीं पता कि उस जमीन पर पेड़ था और उसे काटा गया है. यह पूरी तरह से एक राजनीतिक साजिश है.”
पिछले दिनों विवादों में रहे थे प्रताप सिम्हा
बता दें कि प्रताप सिम्हा कर्नाटक के मैसूर-कोडगु से सांसद हैं. वह पूर्व में युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. सांसद प्रताप सिम्हा हाल ही में 13 दिसंबर को लोकसभा में गैस कैन लेकर दहशत फैलाने के लिए जिम्मेदार दो लोगों को संसद पास प्रदान करने के आरोपों के बाद विपक्ष के निशाने पर आए थे.
ये भी पढ़ें