Kashi Yatra Scheme: इस राज्य ने 'काशी यात्रा सब्सिडी स्कीम' को दी मंजूरी, जानिए कौन ले सकता है फायदा
Kashi Yatra Subsidy Scheme: कर्नाटक सरकार ने 'काशी यात्रा सब्सिडी स्कीम' को मंजूरी दी है. इसके तहत तीर्थयात्री को 5,000 रुपये की नकद सहायता की पेशकश की जाएगी.
Karnataka Kashi Yatra Subsidy Scheme: कर्नाटक सरकार ने सोमवार को 'काशी यात्रा' परियोजना (Kashi Yatra Scheme) को अपनी मंजूरी दे दी, जिसमें उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) की तीर्थ यात्रा करने के इच्छुक 30,000 तीर्थयात्रियों में से प्रत्येक को 5,000 रुपये की नकद सहायता की पेशकश की जाएगी. अपने आदेश में, सरकार ने धार्मिक बंदोबस्ती विभाग के आयुक्त को ‘काशी यात्रा’ के लिए स्वीकृत सात करोड़ रुपये का उपयोग करने के लिए अधिकृत किया.
एक बयान में, धार्मिक बंदोबस्ती, हज और वक्फ मंत्री, शशिकला जोले ने कहा कि जो लोग योजना का लाभ उठाने के इच्छुक हैं, उन्हें कर्नाटक का मूल निवासी होना चाहिए और कर्नाटक में अपने मूल निवास का प्रमाण-मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड या राशन कार्ड आदि प्रस्तुत करना होगा.
कौन ले सकता है फायदा?
मंत्री ने कहा कि आवेदकों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और उन्हें अपना आयु प्रमाण प्रस्तुत करना होगा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने 2022-23 के बजट में काशी यात्रा के लिए 5,000 रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की थी. काशी यात्रा सब्सिडी योजना 2022 के लाभ उन लोगों के लिए लाई गई है जो काशी की यात्रा करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर हैं.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने एक अप्रैल से 30 जून तक तीर्थयात्रा की और 'काशी यात्रा' योजना (Kashi Yatra Scheme) का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें अपने दर्शन टिकट या प्रतीक्षा सूची, 'पूजा रसीद' जैसे प्रमाण प्रस्तुत करने होंगे कि वे काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) गए थे और निर्धारित प्रारूप में इसे धार्मिक बंदोबस्ती विभाग के आयुक्त के यहां जमा कराना होगा. जोले ने कहा कि सरकार प्रायोजित ‘काशी यात्रा’ का लाभ तीर्थयात्री जीवन में एक बार ही उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
COVID-19 Case: 'कोविड का कोई नया वेरिएंट नहीं लेकिन...' कोरोना के बढ़ते मामलों पर NCDC का बयान