Karnataka Legislative Council Election 2023: कर्नाटक विधान परिषद के लिए कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान रविवार (29 अक्टूबर) को कर दिया. इन उम्मीदवारों के नाम को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंजूरी दी है. इस संबंध में कांग्रेस की तरफ से एक लेटर जारी किया गया है. इसमें कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी के.सी. वेणुगोपाल के हस्ताक्षर हैं.


इस लेटर में बताया गया है कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक विधान परिषद के आगामी द्विवार्षिक चुनावों (टीचर्स और ग्रेजुएट्स) के लिए प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए हैं.


इन प्रत्याशियों को मिला है टिकट


पार्टी ने बेंगलुरु ग्रेजुएट्स सीट से रामोजी गौड़ा, बेंगलुरु टीचर्स से श्री पुट्टन्ना, साउथ वेस्ट टीचर्स से के.के. मंजूनाथ, साउथ ईस्ट टीचर्स से डी.टी. श्रीनिवास और नॉर्थ ईस्ट ग्रेजुएट्स से चंद्रशेखर बी. पाटिल को अपना प्रत्याशी बनाया है.






क्या है विधानसभा की स्थिति


बात अगर कर्नाटक विधानसभा की करें तो इस साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को हराते हुए सत्ता हासिल की थी. अभी सदन में कांग्रेस के 135 विधायक, बीजेपी के 66 विधायक, जेडीएस के 19 विधायक और अन्य का 1 विधायक है. विधानसभा में कांग्रेस के पास स्पष्ट बहुमत है. जीत के बाद कांग्रेस ने कर्नाटक में सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री तो डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री बनाया था.


कर्नाटक विधान परिषद में कितनी सीट?


कर्नाटक विधान परिषद (पूर्व में मैसूर विधान परिषद ) कर्नाटक राज्य विधानमंडल का ऊपरी सदन है. कर्नाटक उन 6 राज्यों में से एक है, जहां द्विसदनीय विधायिका है. विधान सभा निचला सदन है. अगर बात कर्नाटक विधान परिषद की करें तो इसमें 75 सदस्य हैं. इनमें से 64 सदस्यों का चयन अलग-अलग तरीकों से चरणबद्ध चुनावों के जरिए होता है. जबकि अन्य बचे 11 सदस्यों को कर्नाटक के राज्यपाल की ओर से नियुक्त किया जाता है. विधान परिषद के सभी सदस्यों का कार्यकाल 6 साल का होता है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: राजस्थान की राजनीति के केंद्र ढूंढाड़ में शाही परिवार और जाति का गणित हावी, जानिए यहां कैसे बदलता है सत्ता का खेल