Karnataka Legislative Council Biennial Polls: कर्नाटक विधान परिषद (Karnataka Legislative Council) के लिए द्विवार्षिक चुनाव (Biennial Poll) को लेकर मैदान में उतरे सभी 7 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. इन सभी सीटों के लिए चुनाव 3 जून को कराया जाना प्रस्तावित था. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन सिर्फ 7 कैंडिडेट्स ही मैदान में बचे जिसके बाद सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित किए जाने की घोषणा कर दी गई.


MLC चुनावों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और कर्नाटक विधानसभा के सचिव एमके विशालाक्षी (MK Vishalakshi) ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन वापस लेने के बाद 7 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में रह गए थे. और उन सभी को निर्विरोध घोषित कर दिया गया. सात नए सदस्यों में से 4 उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के विजयी हुए हैं.


कर्नाटक विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुने गए 7 उम्मीदवार


कर्नाटक विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक चुनाव में बीजेपी के 4 जबकि कांग्रेस के 2 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. वही जनता दल (सेक्युलर) यानी जेडीएस के एक उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए. विधानपरिषद के लिए बीजेपी के नए सदस्यों में पार्टी के उपाध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी (Laxman Savadi), पार्टी के राज्य सचिव हेमलता नायक और एस केशवप्रसाद और एससी मोर्चा के अध्यक्ष सी नारायणस्वामी शामिल हैं.






बीजेपी और कांग्रेस के कितने उम्मीदवार?


कर्नाटक विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुने गए बीजेपी के 4 उम्मीदवारों के अलावा दो सदस्य कांग्रेस से हैं. इनमें बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष एम नागराजू यादव (M Nagaraju Yadav) और केपीसीसी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और पूर्व एमएलसी के अब्दुल जब्बार शामिल हैं. जेडीएस से पूर्व एमएलसी टीए सरवाना निर्विरोध चुने गए हैं.


सदन में बीजेपी को मिला बहुमत


कर्नाटक विधान परिषद (Karnataka Legislative Council) में 7 एमएलसी (MLC) का कार्यकाल 14 जून को खत्म हो रहा था. बीजेपी के चार उम्मीदवारों के निर्विरोध (Elected Unopposed) चुने जाने के साथ ही सत्तारूढ़ दल बीजेपी (BJP) के पास अब विधान परिषद में बहुमत होगा. 7 एमएलसी के चुनाव से पहले 75 सदस्यीय ऊपरी सदन में बीजेपी के 37 मेंबर थे, जो साधारण बहुमत से सिर्फ एक कम था. कांग्रेस के पास 26 सदस्य थे, जबकि जेडीएस के पास 10 सदस्य थे.


ये भी पढ़ें:


Bengal Coal Scam Case: कोयला घोटाला मामले में ED ने की तीसरी गिरफ्तारी, 'सरगना' से हैं आरोपी के सीधे लिंक


Hanuman Chalisa Row: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर फिर हो सकता है बवाल, नागपुर में राणा दंपत्ति और NCP करेंगे पाठ