बेंगलुरू: कर्नाटक में आज से विधानमंडल सत्र शुरू हो रहा है. इस सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं. एक सप्ताह तक चलने वाले विधानमंडल सत्र के दौरान सत्तारूढ़ बीजेपी ने कांग्रेस से कर्नाटक विधान परिषद के सभापति का पद हथियाने के लिए जनता दल (एस) से हाथ मिलाया है. बीजेपी ने कल ही अपने सदस्य एमके प्राणेश को उपसभापति पद के लिए अपना उम्मीदवार नियुक्त करने का ऐलान कर दिया.
अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं सभापति
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया है कि प्राणेश आज रिक्त पद (उपसभापति) के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे और कल उनका चुनाव होगा. इस घटनाक्रम के साथ ही वर्तमान विधान परिषद के सभापति के. प्रतापेन्द्र शेट्टी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं, क्योंकि सत्तारूढ़ बीजेपी ने उनके खिलाफ दो दिन पहले एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसे जेडीएस का समर्थन मिल गया है.
29 दिसंबर को रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था तत्कालीन उपसभापति का शव
प्रतापेन्द्र शेट्टी ने 15 दिसंबर 2020 से पहले ही इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी, लेकिन कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया के आग्रह के कारण उन्होंने इस पद पर बने रहना जारी रखा था. 15 दिसंबर के बाद भी हंगामा उन्होंने इस्तीफा देने की सोची, लेकिन तत्कालीन उपसभापति एस.एल. धर्मे गौड़ा का शव पिछले साल 29 दिसंबर को रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था.
मैं पद भरे जाने का इंतजार कर रहा हूं- शेट्टी
उपसभापति का पद खाली रहने के मद्देनजर शेट्टी ने पिछले सप्ताह अपनी एक प्रेस कांफ्रेंस में मीडियाकर्मियों से मुकाबला करते हुए पूछा था कि उन्हें इस्तीफा किसे सौंपना चाहिए, भले ही वह इस्तीफा देने की इच्छा रखते हो? उन्होंने कहा था, गौड़ा की असामयिक मृत्यु के साथ, मैं यहां अटक गया हूं, मैं उनके पद भरे जाने का इंतजार कर रहा हूं."
यह भी पढ़ें-
कर्नाटक के डिप्टी सीएम का उद्धव ठाकरे को जवाब, कहा- लोग चाहते हैं कर्नाटक में शामिल हो मुंबई
प्रकाश जावड़ेकर बोले - भारत लाल किले पर अपने झंडे का अपमान सहन नहीं करेगा | कांग्रेस पर लगाए ये आरोप