बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आज कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता किसानों को बचाना है. उन्होंने 15 दिन के अंदर किसानों की कर्ज माफी की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने का वादा किया. इस बात पर जोर दिया कि अब वह पीछे हटने वाले नहीं हैं. किसान समुदाय के लिए चुनाव से पहले आश्वासन को पूरा करने में कथित देरी को लेकर कुमारस्वामी पर बीजेपी हमलावर हैं. इसलिए किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए उन्होंने किसान समूह के प्रतिनिधियों और प्रगतिशील किसानों से मुलाकात की.


करीब तीन घंटे तक किसानों की बात सुनने के बाद कुमारस्वामी ने बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘15 दिन में हम लोग एक फैसले पर पहुंच जायेंगे. इन 15 दिन में इसे पूरी तरह से लागू कर दिया जायेगा...चाहे जो भी मुश्किल आये, हमारी सरकार वित्तीय अनुशासन बनाये रखने और आपको (किसानों को) बचाने के लिये प्रतिबद्ध है.’’


कुमारस्वामी ने कहा कि वह और उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी भी किसानों की कर्ज माफी के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा , ‘‘ मैं इसकी (कर्ज की रकम की) गिनती कर रहा हूं. चाहे वह हजारों करोड़ रुपये की रकम क्यों नहीं हो...आपको बचाना ही हमारी सरकार की जिम्मेदारी है.’’


बैठक में उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर, विधानसभा में विपक्ष के उपनेता गोविंद काराजोला (बीजेपी) और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि वह दो-तीन दिन में राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलायेंगे. उनकी ओर से किसानों को दिए जाने वाले कर्ज के बारे में सूचना मांगेंगे.