कर्नाटक में 7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, सीएम बीएस येदियुरप्पा ने किया एलान
राज्य के मुख्यमंत्री बीएस युदियुरप्पा ने लोगों से अपील की कि वे बिना वजह इधर उधर न धूमें. उन्होंने कहा कि पहले वाले गाइडलाइंस ही जारी रहेंगे.
![कर्नाटक में 7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, सीएम बीएस येदियुरप्पा ने किया एलान Karnataka lockdown extended till 7th June announces CM BS Yediyurappa कर्नाटक में 7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, सीएम बीएस येदियुरप्पा ने किया एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/bdccfea4bb22a3046ba5883ccbd0b30e_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरू: कोरोना संक्रमण को लेकर कर्नाटक सरकार ने सात जून तक लॉकडान बढ़ाने का एलान किया है. सीएम बीएस येदियुरप्पा ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने सीनियर अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक की. इसमें हमलोगों ने लॉकडाउन पर फैसला लिया. यहां 24 मई तक कड़े प्रतिबंध लागू हैं. विशेषज्ञों की राय के मुताबिक, हम 7 जून तक इन कड़े प्रतिबंधों को बढ़ा रहे हैं.
पुराने गाइडलाइंस लागू रहेंगे- मुख्यमंत्री
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले वाले गाइडलाइंस ही इसमें भी लागू रहेंगे. सुबह दस बजे के बाद लोग इधर उधर धूम रहे हैं जो परेशानी पैदा कर रहा है. इसलिए इस तरह के मूवमेंट को रोकना जरूरी है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि बिना वजह वे कहीं न जाएं. वहीं ब्लैक फंगस बीमारी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सराकर ने फैसला किया है कि सरकारी अस्पतालों में ब्लैक फंगस के मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा.
जनता सहयोग करेगी- येदियुरप्पा
सीएम येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘जन स्वास्थ्य एवं विशेषज्ञों के सुझाव के मद्देनजर पाबंदी की मियाद बढ़ाई गई है और हमें उम्मीद है कि जनता सहयोग करेगी.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हम लोगों से अपील करते हैं कि वे कोविड-19 अनुकूल व्यवहार करें, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनें, सफाई का ध्यान रखें और समाजिक दूरी बनाए रखें.’’ गौरतलब है कि कर्नाटक में 7 अप्रैल से ही पाबंदी लागू है लेकिन संक्रमण के मामलों और मौतों में कमी नहीं आने पर राज्य सरकार ने 10 मई से सख्त पाबंदी लागू की.
कर्नाटक में कोरोना के 32 हजार 218 नए केस
कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना के 32 हजार 218 नए के सामने आए हैं. नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 23 लाख 67 हजार 742 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 353 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 24 हजार 207 हो गया है. साथ ही इलाज के बाद एक दिन में 52 हजार 581 लोग रिकवर हुए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)