बेंगलुरु: कर्नाटक के लोकायुक्त पी विश्वनाथ शेट्टी को आज एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद शेट्टी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है.
कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है. वह एक मामले में लोकायुक्त के सामने पेश हुआ था. उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे पास जो सूचना है, उसके मुताबिक वकील होने का दावा करने वाला एक व्यक्ति लोकायुक्त के कार्यालय गया था और उसने उनपर चाकू से वार किया.’’
रेड्डी ने कहा, ‘‘ वह माल्या अस्पताल में हैं...मेरी जानकारी के हिसाब से वह खतरे से बाहर हैं. हमले के कारण का पता चल नहीं पाया है.’’ उन्होंने कहा कि पुलिस हमले के पीछे का कारण और यह हमला कैसे हुआ, इसकी छानबीन कर रही है.
बता दें कि जस्टिस शेट्टी ने पिछले साल जनवरी में ही लोकायुक्त का पद संभाला था. जस्टिस शेट्टी ने जनवरी, 2017 में कर्नाटक के लोकायुक्त का पदभार संभाला था. उनसे पहले जस्टिस वाई भास्कर राव लोकायुक्त थे, लेकिन दिसंबर, 2015 में राव के बेटे पर धांधली के आरोप लगे. इसके बाद उन्हें सरकार और लोगों के दवाब के चलते इस्तीफा देना पड़ा.