बेंगलुरूः कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कर्नाटक से कांग्रेस ने अपना राज्यसभा उम्मीदवार, वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को चुना है. इसी बीच उनके बेटे प्रियांक ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख कर जानकारी दी है कि उन्हें और उनके पिता धमकी भरे फोन कर डराया जा रहा है.उनका कहना है कि उन्हें रविवार के दिन धमकी दी गई.
दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री खड़गे के लैंडलाइन पर रविवार देर रात धमकी भरा फोन आया जबकि इसके बाद उनके बेटे प्रियांक के मोबाइल नंबर पर धमकी भरा फोन किया गया. प्रियांक ने पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद से शिकायत की है. विधान परिषद के पूर्व सदस्य रमेश बाबू ने मंगलवार को ट्विटर पर शिकायत की प्रति साझा की है.
प्रियांक ने शिकायत में बताया कि रविवार रात करीब डेढ़ बजे उनके पिता के लैंडलाइन पर फोन आया जिसमें फोन करने वाले हिंदी और अंग्रेजी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के खिलाफ अपशब्द कहे और धमकी दी. पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है. जल्द ही दोषियों को पकड़कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः