(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karnataka: मस्जिद में शख्स करने लगा गंदी हरकत, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
Man Misbehave With Women: यह घटना शुक्रवार रात करीब 2 बजे मेंगलुरु शहर में स्थित जुम्मा मस्जिद (Jumma Masjid) में हुई. जब रमजान के महीने के दौरान एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था.
Man Arrested For Misbehaving With Women: कर्नाटक के मेंगलुरु में नमाज अदा कर रही महिलाओं के साथ एक शख्स ने बदसलूकी की. पुलिस ने महिलाओं के साथ बदसलूकी करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की उम्र 26 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी की पहचान कलकला निवासी सुजीत शेट्टी के रूप में की है. यह घटना शुक्रवार रात करीब 2 बजे मेंगलुरु शहर में स्थित जुम्मा मस्जिद (Jumma Masjid) में हुई. जब रमजान के महीने के पालन के एक हिस्से के रूप में 'लैलत अल-कद्र' (Laylat al-Qadr) कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी शेट्टी ने मस्जिद में घुसकर कई महिलाओं का हाथ पकड़ने की कोशिश की और उनके साथ बदसलूकी की.
मस्जिद में महिलाओं के साथ शख्स ने की बदसलूकी
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उसने महिलाओं के गंदी हरकत करते हुए कार्यक्रम को बाधित करने की कोशिश की. बदसलूकी को लेकर एक महिला ने शुक्रवार दोपहर सुजीत शेट्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज की. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जिसके बाद उल्लाल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 448, 354, 509 और 295 (ए) के तहत मामला दर्ज किया और उसे न्यायिक हिरासत में सौंप दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उस पर पहले भी इस तरह के आरोप लगे हैं.
पुलिस ने सुजीत शेट्टी नाम के शख्स को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक शेट्टी, स्थानीय पुलिस विभाग के साथ होमगार्ड के रूप में काम करता है और कुछ महिलाओं द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत के बाद उसे निलंबित कर दिया गया था. उनका महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का इतिहास रहा है. इससे पहले, कुछ महिलाओं ने शिकायत की थी जब उसने उन्हें अपने साथ सेल्फी लेने के लिए मजबूर किया और उन्हें अनुचित तरीके से पकड़ रखा था. सस्पेंड होने के बाद आठ दिन पहले उन्होंने मेंगलुरु शहर के एक बार में काम करना शुरू किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मस्जिद की घटना के दिन, अपने काम के समय के बाद शराब पी थी और फिर मस्जिद पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें: