Karnataka: पत्नी ने की पिटाई तो शख्स ने PMO से की शिकायत, कहा- क्या यही है नारी शक्ति?
Karnataka News: बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त प्रताप रेड्डी ने शख्स को पुलिस स्टेशन आकर शिकायत देने को कहा है.
Karnataka Crime News: कर्नाटक के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी (Wife) के खिलाफ प्रधानमंत्री के कार्यालय (पीएमओ) में शिकायत की है. व्यक्ति ने पीएमओ (PMO) से मदद और सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि उसकी पत्नी रोजाना उसे पीटती है. शख्स ने ये भी आरोप लगाया है कि उसे अपनी पत्नी से जान से मारने की धमकी मिल रही है.
बेंगलुरु के रहने वाले यदुनंदन आचार्य ने सोशल मीडिया के जरिए पीएमओ को अपनी शिकायत भेजी है. उन्होंने 29 अक्टबूर को किए अपने ट्वीट में बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त प्रताप रेड्डी और केंद्रीय कानून व न्याय मंत्री किरेन रिजिजू को भी टैग किया है. यदुनंदन ने अपने चोटिल हाथ की फोटो भी शेयर की है.
Would anyone help me? Or did anyone help me when this happened?
— Yadunandan Acharya (@yaadac) October 29, 2022
No, Because I am a man!
My wife attacked me with knife, Is this the naari shakti you boost about? Can I put a domestic violence case against her for this? No!@PMOIndia @KirenRijiju @NyayPrayaas@CPBlr#MenToo pic.twitter.com/VNqtTQ5kPK
पत्नी ने चाकू से हमला किया
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, "क्या कोई मेरी मदद करेगा? या जब ऐसा हुआ तो किसी ने मेरी मदद की? नहीं, क्योंकि मैं एक आदमी हूं. मेरी पत्नी ने मुझ पर चाकू से हमला किया, क्या यही नारी शक्ति है जिसकी आप बात करते हैं? क्या मैं इसके लिए उसके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस कर सकता हूं? नहीं." उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पत्नी के चाकू से हमला करने के बाद उनके हाथ में बुरी तरह से चोट लगी है.
पुलिस आयुक्त ने किया रिप्लाई
उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त प्रताप रेड्डी ने उन्हें पुलिस स्टेशन आने और कानूनी कार्रवाई के लिए शिकायत देने को कहा है. यदुनंदन आचार्य को सोशल मीडिया पर काफी समर्थन मिला है.
ये भी पढ़ें-
Sagar News: अपहरण के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत, थाने में लगाई थी फांसी, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश