Bengaluru Crime: झांसा देकर 15 महिलाओं से शादी करने वाले कर्नाटक के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम महेश केबी नायक है और बेंगलुरु के बनशंकरी इलाके का रहने वाला है. मैसूर सिटी पुलिस ने उसे शनिवार (8 जुलाई) को गिरफ्तार किया.


आरोपी ने 2014 के बाद से अब तक ये सभी सभी शादियां रचाईं. आरोपी का भंडाफोड़ तब हुआ जब इसी साल की शुरुआत में उससे शादी करने वाली मैसूर की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. टीओआई की खबर के मुताबिक, सिटी पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपी खोजबीन की और उसे तुमकुरु से धर दबोचा. 


मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिये दिया धोखाधड़ी को अंजाम


रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जिन 15 महिलाओं से आरोपी ने शादी की, उनमें से चार उसके बच्चे की मां हैं. एक अन्य महिला ने भी पुलिस में शिकायत की है कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी महेश महिलाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए मैट्रिमोनियल साइट्स का इस्तेमाल करता था. ज्यादातर समय वह खुद को इंजीनियर या डॉक्टर बताता था. डॉक्टर होने के दावे को सच साबित करने के लिए उसने तुमकुरु में एक फर्जी क्लीनिक भी खोला था और एक नर्स को भी काम पर रखा था.


खराब अंग्रेजी के कारण कई महिलाओं ने ठुकराया था शादी का प्रस्ताव


पुलिस के मुताबिक, महेश की अंग्रेजी सुनकर कई महिलाएं उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा भी चुकी थी क्योंकि इससे उन्हें संभावित जोखिम की भनक लगी थी. पुलिस ने मैसूर की जिस शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है, उससे उसने पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के एक शहर में जनवरी 2023 में शादी की थी.


पत्नी के पैसे-जेवर ले भागा, फिर दबोचा गया


आरोपी ने क्लीनिक खोलने के नाम पर रुपयों के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी को परेशान करना शुरू कर दिया था. इसके बाद महिला ने शिकायत दर्ज कराई. महिला ने जब रुपये देने इनकार किया तो आरोपी कथित तौर पर उसकी ज्वेलरी और नकदी लेकर भाग गया था.


पुलिस के मुताबिक, आरोपी अपनी पत्नियों से कम ही मिलता था. जिन महिलाओं से महेश ने शादी की, उनमें से ज्यादातर अच्छी पढ़ीं-लिखीं और पेशेवर हैं और वे अपनी आर्थिक जरूरतों के लिए पति पर निर्भर नहीं हैं. पुलिस ने बताया कि उन महिलाओं ने धोखाधड़ी का अहसास होने के बाद भी कभी शिकायत दर्ज नहीं कराई क्योंकि शर्मिंदगी और लांछन लगने का डर था.


यह भी पढ़ें- क्या भारत में रह पाएंगी सचिन की दीवानी सीमा, पाकिस्तानी इकरा के साथ इंडिया में क्या हुआ था, जानें कानून