Mangaluru: कर्नाटक के मंगलुरु में रात के समय मस्जिद पर पत्थरबाजी करने का मामला सामने आया है. इस घटना में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. यह घटना मंगलुरु के बाहरी इलाके में मौजूद कटिपल्ला 3 ब्लॉक की बद्रीया मस्जिद पर हुई. बताया जा रहा है कि इस घटना में शामिल सदस्य रात के समय बाइक पर सवार होकर आए थे. हमले में मस्जिद की खिड़कियों के कांच टूट गए हैं. पुलिस ने बताया कि 4 हमलावर दो बाइक पर सवार होकर मस्जिद के पास पहुंचे थे. 


पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद रात में ही मंगलुरु के बाहरी इलाके सुरकथल के पास कटिपल्ला में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे. कानून व्यवस्था के मद्देनजर इलाके में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. घटना रविवार की रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है. दो बाइक पर सवार होकर 4 युवक आए थे, जिन्होंने मस्जिद पर पथराव किया. 
 
अधिक जानकारी देने से बच रही पुलिस
मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मस्जिद पर पथराव करने के मामले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए अधिक खुलासा नहीं किया जा सकता है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि फिलहाल, स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. घटना के बाद इलाके में महौल न खराब हो इसके पुलिस अधिक सतर्कता बरत रही है. साथ ही पुलिस फोर्स की इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है.






इस घटना के अलावा कर्नाटक में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इनका आरोप है कि कई इलाकों में गणेश विसर्जन के दौरान मस्जिद के पास उनकी यात्रा को रोका गया है. इस मसले को लेकर पुलिस और हिंदू संगठनों के बीच संघर्ष जारी है.  


यह भी पढ़ेंः गणपति जुलूस पर पथराव मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, रतलाम में भड़की थी हिंसा