एक्शन में कर्नाटक पुलिस! नशा तस्करी के आरोप में डॉक्टरों सहित 9 गिरफ्तार, मेडिकल स्टूडेंट्स भी शामिल
Karnataka Police नशा तस्करों पर लगातार नकेल कस रही है. नशा तस्करी के गंदे खेल में मेडिकल के छात्र भी शामिल हो गए हैं. पुलिस ने ऐसे कई छात्रों को काबू किया है.
![एक्शन में कर्नाटक पुलिस! नशा तस्करी के आरोप में डॉक्टरों सहित 9 गिरफ्तार, मेडिकल स्टूडेंट्स भी शामिल Karnataka Mangaluru Police Arrested 9 including doctors and medical students for drug smuggling एक्शन में कर्नाटक पुलिस! नशा तस्करी के आरोप में डॉक्टरों सहित 9 गिरफ्तार, मेडिकल स्टूडेंट्स भी शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/c649c733411ba55902b114050b3f3e9b1674368079518457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Police Arrested Drugs Peddlers: कर्नाटक में मंगलुरु पुलिस ने मादक पदार्थों के सेवन और तस्करी में कथित संलिप्तता के आरोप में शनिवार को डॉक्टरों सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, गिरफ्तार लोगों में मंगलुरु के एक निजी कॉलेज के मेडिकल छात्र भी थे. गिरफ्तार किए गए लोगों में कथित तौर पर उत्तर प्रदेश, केरल, तेलंगाना और कर्नाटक के छात्र और डॉक्टर शामिल थे.
बता दें कि पिछले एक महीने की अवधि में मंगलुरु में पुलिस ने नशीली दवाओं से संबंधित मामलों में चौबीस गिरफ्तारियां की हैं. इस महीने की शुरुआत में कर्नाटक पुलिस ने मंगलुरु में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और 16 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया, जिसकी कीमत 1.56 लाख रुपये होने का अनुमान है. आरोपी की पहचान अब्दुल्ला बर्दिला (51) के रूप में हुई है, जो गोवा का रहने वाला है और कर्नाटक के तटीय शहर में ड्रग्स की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था.
अधिकारियों ने उस समय कहा कि पुलिस ने एक ऑटो-प्रेस पारदर्शी पॉलीफोन बैग भी जब्त किया, जिसमें सफेद रंग का पाउडर (कोकीन होने का संदेह) था, जिसका वजन 12.64 ग्राम था. पिछले कुछ दिनों में बेंगलुरु में भी ड्रग्स से जुड़ी कई गिरफ्तारियां हुई हैं.
नाइजीरियाई को किया था गिरफ्तार
हाल ही में अपराध शाखा के अधिकारियों ने एक नाइजीरियाई नागरिक को इलेक्ट्रॉनिक सिटी क्षेत्र में कथित रूप से मादक पदार्थ बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी के पास से 250 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल बरामद किया और नशीला पदार्थ जब्त किया.
दिसंबर में हुई थी 27 गिरफ्तारियां
दिसंबर में अन्य 27 लोगों को कर्नाटक की राजधानी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कथित तौर पर विभिन्न मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से ड्रग रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. 27 लोगों में पेडलर और प्रतिबंधित नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले दोनों शामिल हैं. कर्नाटक पुलिस ने पहले कहा था कि उन्होंने राज्य से नशीले पदार्थों को पूरी तरह से हटाने का अभियान शुरू किया है और इस तरह के अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Shimla News: शिमला के ग्रामीण इलाकों को लगी ड्रग्स तस्करों की बुरी नजर, पुलिस के आंकड़ों ने चौंकाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)