कारवार: दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में बड़ा हादसा हो गया है. यहां कारवार से कुरूमगाड़ जाते वक़्त अरब सागर में नाव डूबने से करीब 9 लोगों की मौत हो गई है. नौका में 28 श्रद्धालु थे जो अरब सागर में कुरुम्गद द्वीप से कारवार तट की ओर लौट रहे थे. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.


पुलिस के अनुसार कुरुम्गद द्वीप पर एक वार्षिक मेले का आयोजन हुआ था. वहीं नरसिंह स्वामी (भगवान विष्णु के अवतार नरसिंह) का मंदिर स्थित है.पुलिस ने बताया, ‘‘मेले में हिस्सा लेने के लिये करीब 1,000 लोग गये थे। तट की ओर लौटते समय यह नौका डूब गयी जिसमें 28 लोग सवार थे.’’ उन्होंने बताया कि छह शव निकाले गये हैं और बचाव कार्य जारी है.


हादसे में लापता लोगों और शवों को बाहर निकालने के लिए नौसेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए चेतक हेलीकॉप्टर को डाइवर्स के साथ गोवा से भेजा भेजा है. बताया जा रहा है कि जो 9 लोग मरे हैं, उनमें एक महिला और आठ पुरूष शामिल हैं.


यह भी पढ़ें-


BSP नेता का एलान- ‘साधना सिंह का सिर कलम करने वाले को मिलेगा 50 लाख का इनाम’
लोकसभा चुनाव: CM नीतीश कुमार की बड़ी मांग, '2021 में हो जातिगत जणगणना'


देश के 9 सबसे अमीरों के पास है देश की 50% सबसे गरीब लोगों जितनी दौलत


BJP नेता आरके सिंह ने कहा- महागठबंधन में चोर और घूसखोर, ममता सरकारी पैसों पर गुंडे पालती हैं


वीडियो देखें-