नई दिल्ली: स्टैच्यू (मूर्ति/प्रतिमा) पर राजनीति जारी है. गुजरात में नर्मदा नदी में सरदार पटेल की प्रतिमा के बाद अब इसी तर्ज पर कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार ने मूर्ति बनाने की योजना बनाई है. कांग्रेस-जेडीएस की सरकार ने मांड्या जिले के कृष्णा राजा सागर जलाशय में 125 फीट की मां कावेरी की मूर्ति बनाने पर विचार शुरू कर दिया है.


कुमारस्वामी सरकार के वरिष्ठ मंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने आज कहा कि ये एक मूर्ति नहीं बल्कि टावर की तरह होगा. इसके लिए सरकार के पास जमीन पहले से उपलब्ध है. अब हम इस प्रस्ताव के लिए निवेशक ढूंढ़ रहे हैं जो इस योजना में निवेश करें. इस प्रस्ताव में सरकारी धन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. इसे एक पर्यटक स्थल की तरह से बनाया जाएगा.





इससे पहले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मां कावेरी नदी का नाम है और यह राजनीतिक मसला नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कावेरी के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं. आपको बता दें कि कावेरी नदी के पानी को लेकर तमिलनाडु और कर्नाटक में लंबे समय से विवाद रहा है. इस मामले में एक पक्ष केंद्र सरकार भी है.


अब सरयू के तट पर बनेगी 152 मीटर ऊंची भगवान राम की मूर्ति, जानिए- देवी-देवताओं की 5 सबसे ऊंची मूर्तियां कहां हैं 


ध्यान रहे कि कुछ दिनों पहले ही गुजरात में 182 मीटर ऊंची सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा 'स्टेचू ऑफ यूनिटी' का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वह अयोध्या में सरयू नदी के किनारे 152 मीटर ऊंची राम की मूर्ति लगवाएंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री ने खुद स्थल का दौरा किया है.


11 दिनों में सवा लाख से ज्यादा लोग कर चुके हैं 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का दीदार