Karnataka CM: 'कोई ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला नहीं', मंत्री का दावा- कर्नाटक में 5 साल तक सिद्धारमैया ही रहेंगे मुख्यमंत्री
Karnataka CM: कर्नाटक कैबिनेट मंत्री एमबी पाटिल ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कोई सत्ता-शेयरिंग फॉर्मूले पर सहमति नहीं बनी है.
MB Patil On Karnataka CM Formula: कर्नाटक में काफी मंथन के बाद कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धारमैया को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया था. हालांकि, खबर थी कि सिद्धारमैया और उनके डिप्टी डीके शिवकुमार के बीच सीएम पद को लेकर ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला तय हुआ है. लेकिन अब राज्य के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले कांग्रेस नेता एमबी पाटिल ने दावा किया है कि दोनों के बीच सत्ता शेयर करने का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है.
पाटिल ने कहा कि अगर उनके बीच सत्ता साझा करने का फॉर्मूला होता तो आलाकमान घोषणा करता. सिद्धारमैया पांच साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. दरअसल, पिछले दिनों कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लेने के लिए विचार-विमर्श और बैठकें जारी थीं. खबर थी कि राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के साथ सत्ता-शेयरिंग समझौते पर सहमति जताई थी.
सामने आई थी मुख्यमंत्री पद शेयर करने की खबरें
कांग्रेस के कई सूत्रों ने दावा किया कि मुख्यमंत्री का पद सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच शेयर किया जाएगा. सूत्रों ने यह भी दावा किया था कि डीके शिवकुमार पहले उन्हें कार्यकाल दिए जाने की मांग की थी. हालांकि, बाद में जब शिवकुमार से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "अब ध्यान केवल शासन, लोगों और देश पर है".
कर्नाटक में नई सरकार का गठन
कर्नाटक में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सीएम पद की दौड़ में थे. दोनों नेताओं ने 20 मई को अन्य मंत्रियों के साथ शपथ ली. इस दौरान राज्य में विपक्षी एकता भी खूब देखने को मिली थी. कांग्रेस ने 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करते हुए 224 सीटों में से 135 सीटें अपने नाम की थीं.
ये भी पढ़ें: