Priyank Kharge On BJP: गौहत्या के मुद्दे पर बीजेपी की ओर से घेरे जाने पर कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी की कर्नाटक इकाई के ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट को शेयर करते हुए निशाना साधा. बीजेपी ने कांग्रेस नेता का एक वीडियो ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि अवैध गोहत्या का विरोध करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए प्रियांक खरगे पुलिस अधिकारियों पर दबाव डाल रहे हैं.


बीजेपी पर प्रियांक खरगे का निशाना


बीजेपी पर पलटवार करते हुए प्रियांक खरगे ने रविवार (25 जून) को ट्वीट किया, ''डियर बीजेपी कर्नाटक, अब आपकी उस एजेंसी को बर्खास्त करने का वक्त आ गया जो पार्टी का ट्विटर हैंडल संभाल रही है. साफ है कि वे कन्नड़ नहीं समझते, संविधान को समझना तो दूर की बात है.''


इसी के साथ उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''क्या बीजेपी सुझाव दे रही है कि गौरक्षकता कानूनी है और किसी भी प्रकार के निगरानी रखने वालों को कानून तोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए? कोशिश करके देख लो दोस्तों, कर्नाटक सरकार आपको संविधान की ताकत दिखाएगी.''






बीजेपी ने किया ये ट्वीट


इससे पहले रविवार को ही गौहत्या के मुद्दे पर कर्नाटक बीजेपी ने प्रियांक खरगे को टैग करते हुए ट्वीट किया, ''भारतीय संविधान का अनुच्छेद 48 साफ तौर पर जानवरों के वध पर प्रतिबंध लगाता है, खासकर सार्वजनिक स्थानों पर. हालांकि, प्रियांक खरगे न सिर्फ अवैध गौहत्या को बढ़ावा देकर अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं, बल्कि पुलिस अधिकारियों पर इसका विरोध करने वाले को गिरफ्तार करने का दबाव भी डाल रहे हैं.''


बीजेपी ने आगे लिखा, ''स्वयंभू संविधान विशेषज्ञ सिद्धारमैया को यह बताना चाहिए कि क्या यह बाबा साहब के भारतीय संविधान का उल्लंघन है या नहीं. अगर नहीं तो दोनों को भारतीय संविधान पर शिक्षित होने की जरूरत है.''


यह भी पढ़ें- उदयपुर डिक्लेरेशन को आंख दिखाती खरगे की कांग्रेस; 3 फॉर्मूला अब तक लागू नहीं, डिसिजन मेकिंग में अंडर-50 की हिस्सेदारी जीरो