कर्नाटक में गृहमंत्री ने अपने घर को बनाया कोविड केयर केन्द्र, 50 मरीजों के लगाए गए बेड
बोम्मई ने हावेरी जिले के शिगवी में स्थित अपने घर को कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए समर्पित कर दिया है जहां करीब 50 मरीजों के लिए बिस्तर लगाए गए हैं. मंत्री की योजना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सांद्रकों की व्यवस्था करना भी है, बोम्मई शिगवी सीट से ही विधायक हैं.
देश में कोविड-19 महामारी की भयावह लहर के खिलाफ जारी लड़ाई में सभी लोग अपना-अपना योगदान दे रहे हैं जिसके तहत कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपने घर को ही कोविड केयर केन्द्र में तब्दील कर दिया है. बोम्मई के कार्यालय ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.
बोम्मई ने हावेरी जिले के शिगवी में स्थित अपने घर को कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए समर्पित कर दिया है जहां करीब 50 मरीजों के लिए बिस्तर लगाए गए हैं. मंत्री की योजना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सांद्रकों की व्यवस्था करना भी है. बोम्मई शिगवी सीट से ही विधायक हैं.
यह पहली बार है जब किसी मंत्री ने अपने घर को ही कोविड केयर केन्द्र में तब्दील कर दिया हो. इससे तालुक अस्पताल पर पड़ने वाले बोझ में कमी आएगी. बोम्मई अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में रहते हैं और उनका यह घर अधिकतर खाली ही रहता है.
इस बीच, उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सवादी ने 50 लाख रुपये के अपने निजी खर्च पर बेलगावी जिले के अथनी में 50 बिस्तरों वाले कोविड केयर केन्द्र का निर्माण करवाया है.