Mixer Blast In Karnataka: कर्नाटक के हासन में एक कूरियर की दुकान में मिक्सर ग्राइंडर में विस्फोट हो गया, जिसमें दुकान मालिक के दाहिने हाथ की पांचों अंगुलियां चली गईं है. धमाका तब हुआ जब मिक्सर की डिलीवरी लेने वाला एक व्यक्ति दुकान पर यह कहकर उसे लौटाने आया कि यह गलत पते से आया है.
पुलिस ने पैकेज भेजने वाले का पता और पूरी जानकारी नोट कर ली है. इस बात की भी पुलिस जांच कर रही है कि कहीं कूरियर शॉप में शॉर्ट सर्किट तो नहीं हुआ था.हसन के पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर ने कहा, " हम किसी भी विदेशी प्रोजेक्टाइल या नाखून या बॉल बेयरिंग में नहीं आए हैं. धमाका इतना जोरदार था कि दुकान का शीशा टूट गया है. हमने घटना स्थल का भी मुआयना किया है. मिक्सर में विस्फोट क्यों और कैसे हुआ, इसकी जांच की जाएगी."
मैसूरु से आई फोरेंसिक टीम
हसन के पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर ने बताया है कि मैसूरु से फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की एक टीम सबूत जुटाने के लिए मौके पर पहुंची है. उन्होंने बताया कि दुकान के मालिक जो इस ब्लास्ट में जख्मी हो गए है उन्हें कोई जान का खतरा नहीं है.
मिक्सर के ब्लेड से लगी चोट
मिक्सी ब्लास्ट शहर के केआर पुरम नगर स्थित डीटीडीसी कूरियर शॉप में हुआ है. पुलिस के मुताबिक, मिक्सर के ब्लेड से डीटीडीसी कूरियर शॉप के मालिक शशि को हाथ, पेट और सीने में चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह खतरे से बाहर है.
विस्फोट से भारी नुक्सान
विस्फोट के कारण कूरियर का कई सामान क्षतिग्रस्त हो गया है. नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. मैंगलोर कुकर विस्फोट के ठीक बाद हुई इस घटना के तथ्य ने कई संदेह पैदा किए हैं. पुलिस फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है. रिपोर्ट सामने आने के बाद ही विस्फोट का असली कारण सामने आएगा.
ये पढ़े: भारत में पकड़े गए रूस के 2 यूट्यूबर, मुंबई में स्टंट का बनाया था वीडियो, ढाई साल से थी तलाश