MLA Preetham Gowda Controversial Statement: कर्नाटक के बीजेपी विधायक प्रीतम गौड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने क्षेत्र के मुस्लिम मतदाताओं को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक कह रहे हैं कि जब तक वे उन्हें वोट नहीं देंगे तब तक वह उनका निजी काम नहीं करेंगे.


वीडियो में बीजेपी विधायक कह रहे हैं कि यदि मैं आपका काम करूं और यदि आप मदद नहीं करते हैं तो मुझे लगता है कि मदद करने का कोई फायदा नहीं है. विधायक प्रीतम गौड़ा का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. इस वीडियो को लेकर अब विपक्षी दल बीजेपी को घेर सकते हैं. 


मुस्लिमों पर धोखा देने का लगाया आरोप


वायरल वीडियो में विधायक कह रहे हैं, "मैंने अब तक मुस्लिम भाइयों को अपने भाइयों के रूप में देखा है और भविष्य में भी ऐसा ही करूंगा." उन्होंने आगे कहा, "यदि मैंने काम किया है और यदि आप मदद नहीं करते हैं तो मुझे लगता है कि मदद करने का कोई फायदा नहीं है. अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि मुझे ऐसा नहीं सोचना पड़े." 


'कॉफी पिलाकर वापस भेज दूंगा'


विधायक ने कहा, "आपने तीन चुनावों में वोट न देकर मुझे धोखा दिया है. 6 महीने में दोबारा से चुनाव होंगे. यदि आप मुझे फिर से धोखा देते हैं तो फिर मैं भी वैसा ही हो जाऊंगा और आपके काम करना बंद कर दूंगा." उन्होंने कहा, "यदि आप मेरे घर आएंगे, तो मैं आपको कॉफी पिलाकर वापस भेज दिया करूंगा. मैं कोई काम नहीं किया करूंगा." उन्होंने कहा, "पानी, सड़क और नाली का काम मेरा कर्तव्य है लेकिन मैं किसी का कोई व्यक्तिगत काम नहीं करूंगा."






मंत्री श्रीरामुलु का बयान हुआ था वायरल


इससे पहले कर्नाटक सरकार में मंत्री श्रीरामुलु बेल्लारी का एक बयान खूब वायरल हुआ था. प्रदेश सरकार में आदिवासी कल्याण मंत्री श्रीरामुलु ने छात्रों को संबोधित करते हुए खुद को नकल करने में चैंपियन बताया था. मंत्रीजी ने छात्रों को बताया था कि उन्होंने नकल करके ही 10वीं की परीक्षा पास की है. मंच से मंत्रीजी ने यहां तक कह दिया था कि परीक्षा में चीटिंग करने के सब्जेक्ट में उन्होंने पीएचडी कर रखी है.


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को उगाही मामले में मिली जमानत, कुछ ही मिनट बाद लगी रोक