बेंगलुरुः कर्नाटक के बीजेपी विधायक श्रीमंत बालासाहेब पाटिल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि मैं जब कांग्रेस पार्टी में था और राज्य में जेडीएस-कांग्रेस की सरकार थी तब बीजेपी में शामिल होने के लिए मुझे पैसे का ऑफर दिया गया था. पाटिल ने दावा किया कि मैं जितना मांगता उनता मुझे मिलता लेकिन मैंने उनसे लोगों की सेवा करने के लिए मंत्री पद देने के लिए कहा था.


श्रीमंत बालासाहेब पाटिल ने कहा, ''मैं बिना पैसे लिए बीजेपी में शामिल हो गया. मुझसे पूछा गया कि कितना पैसा चाहिए लेकिन मैंने पैसा लेने से इंकार कर दिया. मैंने लोगों की सेवा के लिए मंत्री पद मांगा. मुझे नहीं पता कि मौजूदा सरकार में मंत्री क्यों नहीं बनाया गया, लेकिन मेरे से वादा किया गया है कि अगले विस्तार में मुझे मंत्री पद दिया जाएगा.''


बता दें कि श्रीमंत बालासाहेब पाटिल कर्नाटक के कागवाड़ क्षेत्र से विधायक हैं. वह पहले कांग्रेस में थे लेकिन जुलाई 2019 में वह पार्टी बदल कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बालासाहेब पाटिल उन 16 विधायकों में से एक हैं जो कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.


इन 16 विधायकों के पाला बदलने के कराण राज्य में तत्कालीन मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन की सरकार अल्पमत में आ गई थी. जिसके बाद कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई  थी और फिर कर्नाटक में बीजेपी ने अपनी सरकार बना ली थी. बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार का गठन किया था.


दिल्ली: CM केजरीवाल का दावा- खेतों में बॉयो डिकंपोजर का छिड़काव करने से हल होगी पराली की समस्या