(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'ED के 95% पॉलिटिकल केस सिर्फ विपक्ष पर, दल-बदल...', कर्नाटक CM पर एक्शन के बाद बोले अभिषेक मनु सिंघवी, गिना दिए ये पॉइंट्स
Congress On MUDA Scam Case: कर्नाटक के घोटाले के मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि पीएमएलए में FIR कराने के लिए पहले जांच करनी होती है. तीन दिन में ये कैसे हो गई.
Karnataka MUDA Scam: कर्नाटक के मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) जमीन घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीते दिन सोमवार (30 सितंबर) को मामला दर्ज किया. इसको लेकर राजनीति भी अपने चरम पर है और कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला किया.
आज मंगलवार (01 अक्टूबर) को दिल्ली में कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं अभिषेक मनु सिंघवी और जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि एक बार फिर से ईडी का जिन्न बोतल से बाहर निकाला गया है और टारगेट सिर्फ कांग्रेस है. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी कुछ और नहीं बल्कि बीजेपी का चुनाव विभाग है. आप इसे बीजेपी की चुनाव विध्वंस शाखा भी कह सकते हैं.
‘ईडी के 95 प्रतिशत केस विपक्ष के खिलाफ’
उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “यह बहुत स्पष्ट है कि ईडी अब एक निर्वाचित कांग्रेस सरकार और एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को डराने-धमकाने के लिए खेल रही है, हमला कर रही है और अपनी सीमा से नीचे जाने की पूरी कोशिश कर रही है. ED के कुल राजनीतिक केस में 95% केस सिर्फ विपक्ष के खिलाफ हैं. महाराष्ट्र की बात करें तो जिन लोगों ने दल-बदल की और सरकार को तोड़ा, उन सबके केस ठंडे बस्ते में हैं.”
‘बीजेपी की वॉशिंग मशीन वाली लिस्ट बढ़ती जा रही’
कांग्रेस नेता ने कहा, “बीजेपी वॉशिंग मशीन वाली ये सूची अखिल भारतीय स्तर पर बढ़ती ही जा रही है. इसी सूची के साथ एक और सूची बढ़ती जा रही है, जिसमें जनादेश के साथ मुख्यमंत्री बने लोगों के खिलाफ काम किया जा रहा है. सिद्धारमैया के मामले में भी पीएमएलए का एक नई एफआईआर दर्ज हुई है.”
वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “पिछले दो दिन से हम कर्नाटक में प्रतिशोध, उत्पीड़न और डराने-धमकाने की राजनीति देख रहे हैं. नरेंद्र मोदी अभी तक कर्नाटक में बीजेपी की करारी हार बर्दाश्त नहीं कर पाए हैं. बीजेपी ने साफ कर दिया है कि हमको एमएलए नहीं मिले तो हम पीएमएलए लेकर आएंगे.”
ये भी पढ़ें: 'मानसिक यातना झेल रही पत्नी', MUDA मामले में बोले सिद्धारमैया, जमीन वापसी की बताई वजह