Karnataka News: कर्नाटक के मैसूर से पति के पत्नी को कैदी बनाकर रखने का मामला सामने आया है. आरोप है पति अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. यहां तक वह उसे टॉयलेट भी नहीं जाने देता था. टॉयलेट के लिए पति ने उसके कमरे में एक छोटा सा बॉक्स रख दिया था. 


हैरान करने वाली बात यह है कि महिला अभी भी अपने पति के साथ रहना चाहती है. उसने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने महिला को कैद से आजाद करवा लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र 30 साल है.


12 सालों से कैद थी महिला
पुलिस ने बताया कि उसके पति ने उसे 12 सालों से घर में कैद करके रखा था. पीड़ित महिला ने दावा किया है कि पति ताला बंद करके काम पर जाता था. महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं. बच्चे स्कूल से आने के बाद घर के बाहर पिता के आने का इंतजार करते थे. जब उसका पति घर वापस लौटता था, तभी बच्चों की घर के अंदर एंट्री हो पाती थी. इस बारे में इलाके में कोई भी शख्स उसके पति से बात नहीं करता.


बच्चों को खिड़की से देती थी खाना
पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने बच्चों को खिड़की से खाना देती थी और शौच के लिए एक से छोटे बक्से का इस्तेमाल करती थी. उसके बाहर आने-जाने पर पाबंदी थी. पुलिस ने बताया कि महिला उस शख्स की तीसरी पत्नी है. कैद से बाहर निकालने के बाद पुलिस ने महिला की काउंसलिंग की है.


पति के खिलाफ दर्ज नहीं किया केस
पुलिस के मुताबिक महिला अपने पति के खिलाफ कोई कार्रवाई करने नहीं चाहती है और न ही उसने पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया. फिलहाल वह अपने माता-पिता के घर रहेगी और अपने वैवाहिक मुद्दों को बातचीत से सुलझाएगी.


यह भी पढ़ें- चंपई सोरेन को मिल तो गया सत्ता का आसन, कहीं लग न जाए राष्ट्रपति शासन... बागी विधायक न कर दें खेला!