(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
धर्मांतरण केस : कर्नाटक में ईसाई नर्स ने हिंदू संगठन के 9 कार्यकर्ताओं पर लगाया घर में घुसकर हमला करने का आरोप
Karnataka News: जिस नर्स ने हिंदू संगठन के 9 सदस्यों पर घर में घुसकर हमला करने, गाली देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, उस पर 22 फरवरी को धर्मांतरण के आरोप में केस दर्ज हुआ था.
Kalaburagi Religious Conversion Case: कर्नाटक के कलबुर्गी में दो नर्सों पर जबरन धर्मांतरण मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में अब एक आरोपी ईसाई नर्स ने हिंदू संगठनों के नौ कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने शुक्रवार (23 फरवरी) को पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपियों ने उनके परिवार पर पहले हमला किया और फिर गालीगलौज की.
इसके अलावा महिला ने आरोपियों पर एक और गंभीर आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि आरोपी उन पर बाइबिल की जगह देवी अंबा भवानी की पूजा करने का दबाव बना रहे थे. एससी कम्यूनिटी से आने वाले अश्विनी तुकाराम नाम की नर्स ने कलगी तालुक के रतकल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. वह स्वास्थ्य विभाग में नर्स है.
जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप
अश्विनी ने दावा किया कि हिंदू कार्यकर्ताओं के समूह ने उनके घर में घुसकर उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को निशाना बनाया. उन्होंने शिकायत की कि कार्यकर्ताओं ने उनके साथ अभद्र भाषा में दुर्व्यवहार भी किया. नर्स ने हिंदू कार्यकर्ताओं पर उसके काम में बाधा डालने के अलावा जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
एक दिन पहले नर्स पर लगे थे आरोप
दरअसल, 22 फरवरी को दो ईसाई नर्सों अश्विनी और रुबिका पर जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठन हिंदू जागृति सेना ने केस दर्ज कराया था. यह कलबुर्गी जिले के रतकल गांव का मामला था. हिंदू संगठन ने आरोप लगाया था कि हिंदू जागृति सेना ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी नर्सें पैसे की पेशकश कर रही थीं और लोगों को जबरन ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रही थीं.
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh Naxalites: छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़, तीन नक्सली मारे गए