Karnataka News: स्टूडेंट्स के सामने ये क्या बोल गए मंत्रीजी, 'चीटिंग में तो मुझे महारत हासिल, इसमें PHD हूं
Karnataka News: कर्नाटक के मंत्री श्रीरामुलु बेल्लारी छात्रों के सामने नकल का ही महिमामंडन करने लगे. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह डाला कि मैंने खुद नकल से 10वीं की परीक्षा पास की है.
Karnataka News: कर्नाटक के मंत्री श्रीरामुलु ने बेल्लारी में छात्रों से बातचीत के क्रम में एक तो नकल का महिमामंडन करने लगे तो दूसरी बात कि उन्होंने खुद की ही पोल खोल दी. उन्होंने छात्रों को बताया कि मुझे तो नकल करने में महारत हासिल है. मैंने खुद ही 10वीं की परीक्षा नकल से पास की है. मैं तो नकल करने में पीएचडी हूं. अपने संबोधन के क्रम में उन्होंने छात्रों को बताया कि वे परीक्षा में नकल करने में चैंपियन रहे हैं.
मंत्री श्रीरामुलु ने आगे कहा कि मेरी हर रोज ट्यूशन में सबके सामने बेइज्जती होती थी. रोज कहा जाता था कि मैं कितना बेवकूफ हूं. जब मैंने 10वीं की परीक्षा पास की तो टीचर को मेरे 10वीं पास कर लेने पर हैरानी हुई. लेकिन श्रीरामुलु ने टीचर्स से कहा कि वे उन्हें नहीं जानते हैं. उन्होंने नकल से परीक्षा पास की है. इतना ही नहीं उन्होंने तो अपने टीचर से यहां तक कह दिया कि उन्होंने परीक्षा में चीटिंग करने के सब्जेक्ट में पीएचडी कर रखी है.
मंत्री ने बताया-14 बार जेल गया हूं
बी श्रीरामुलु ने बल्लारी में विद्या वर्द्धक संघ एसजी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज, जिसके वे पूर्व छात्र रहे हैं, उसके हीरक जयंती समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं क्लास में बैक-बेंचर था. परीक्षा के दौरान कदाचार कैसे करना है, इस पर मैंने 'पीएचडी' की है. मैंने अपने शिक्षकों की रैगिंग की. जब मैं जींस पहनता था तो लड़कियां मुझे देखती थीं. मैं 14 बार जेल गया. अगर आप सोच रहे हैं कि ये किसी फिल्म के डायलॉग हैं तो जरा रुकिए. ये हकीकत है. हालांकि मैं केवल गरीबों की रक्षा करने और जरूरतमंदों को न्याय दिलाने के लिए उपद्रवी था."
मुझे नहीं पता मैं क्यों नहीं पढ़ सका
उन्होंने कहा, “मैं रैंक का छात्र नहीं था. मेरे कई शिक्षकों ने मुझे शिक्षित करने की कोशिश की, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं क्यों नहीं पढ़ पाया. अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए श्रीरामुलु ने कहा, “मेरे कई शिक्षकों ने मुझे डांटा था. मेरे कॉलेज के दिनों में, शिक्षकों ने कहा कि मैं कन्नड़ सहित किसी भी भाषा में ठीक से बात नहीं कर सकता. मंत्री ने कहा कि वह अपने अतीत के बारे में बोलने से नहीं हिचकिचाते, छात्रों को उनकी सलाह थी कि अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और अच्छा जीवन जीने के लिए कड़ी मेहनत करें.
यह भी पढ़ें: Uniform Civil Code: 'मुसलमानों को ठिकाने लगाना है इसलिए UCC लगाना है...', मोदी सरकार पर ओवैसी का हमला