CM Siddaramaiah: कर्नाटक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक शख्स को पीटते हुए वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस शख्स ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को गाली दे दी थी. इसके बाद गुस्साए सिद्धारमैया के समर्थकों ने शख्स को थप्पड़ों की बरसात कर दी. इतना ही नहीं, इस दौरान शख्स को घुटनों के बल बैठकर सीएम सिद्धारमैया के पोस्टर के आगे माफी मांगने पर मजबूर भी किया.
राज्य में तमाम परिवर्तनों का दावा करने वाले सीएम सिद्धारमैया की एक होर्डिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो लोग एक शख्स को पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो के मुताबिक, जब शख्स को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़े जा रहे थे, उसी दौरान सिद्धारमैया के समर्थक उससे पूछ रहे हैं कि "तुम्हारी सिद्धारमैया को वेश्या का बेटा कहने की हिम्मत कैसे हुई? क्या सिद्धारमैया, सिद्धारमुल्ला खान हैं? हालांकि शख्स ने बाद में पोस्टर के सामने सीएम के पैर छूकर माफी मांगी.
बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप
इस बीच कर्नाटक में बीजेपी ने कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया. इस लिहाज से बीजेपी अपने नेताओं को कांग्रेस से बचाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने जा रही है.
50 वकीलों के साथ बैठक
बीजेपी ने सोमवार (5 जून) को कहा कि वह राज्य में कांग्रेस सरकार से अपने कार्यकर्ताओं को 'कानूनी अत्याचारों' से बचाने के लिए पार्टी के कर्नाटक कानूनी प्रकोष्ठ से एक हेल्पलाइन नंबर शुरू करेगी. बेंगलुरु साउथ से सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पार्टी ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सोमवार (5 जून) को देश भर के 50 वकीलों के साथ बैठक की.
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि हम कांग्रेस नेताओं के झूठे आरोपों और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज केसों पर एफआईआर दर्ज करवाने जा रहे हैं. बीते महीने ही कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा में शानदार जीत हासिल की है. राज्य में 135 सीटों जीतकर सिद्धारमैया ने सरकार बनाई है. इस जीत ने कांग्रेस पार्टी के लिए संजीवनी का काम किया है, क्योंकि जीत के बाद पार्टी और कार्यकर्ताओं में जोश है, जो आगामी लोकसभा की तैयारियों में जुट गए हैं.