PM Modi wished BS Yediyurappa: कर्नाटक के 4 बार मुख्यमंत्री रहे और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा सोमवार (27 फरवरी) को 80 साल के हो गए हैं. येदियुरप्पा के 80वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने उनको विशेष सम्मान दिया. दरअसल कर्नाटक दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार (27 फरवरी) को शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान मंच पर पूर्व सीएम येदियुरप्पा भी मौजूद थे. 


पीएम मोदी ने येदियुरप्पा के सम्मान में मंच पर ही दो बार हाथ जोड़े और झुककर उनका अभिवादन किया. इसके बाद उन्होंने जनता से भी पूर्व सीएम को सम्मान दिलवाया. प्रधानमंत्री ने सभा में पहुंचे लोगों से उनके मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवाकर येदियुरप्पा को सम्मान दिलवाया. पीएम मोदी ने कहा, "उन्होंने 50-60 साल का सार्वजनिक जीवन, अपनी पूरी जवानी एक विचार के लिए खपा दी है."


पीएम ने की येदियुरप्पा की तारीफ


येदियुरप्पा की तारीफ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज का दिन एक और वजह से खास है, क्योंकि कर्नाटक के लोकप्रिय नेता येदियुरप्पा का जन्मदिन है. मैं उनकी स्वस्थ्य और लंबी आयु की कामना करता हूं." उन्होंने आगे कहा, "येदियुरप्पा ने अपना पूरा जीवन गरीबों और किसानों के कल्याण में लगाया. बीते दिनों उन्होंने विधानसभा में जो भाषण दिया, उससे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए. इतनी उपलब्धियों के बाद भी वह बहुत ही जमीनी और विनम्र व्यक्ति हैं. उनसे मुझे हमेशा प्रेरणा मिलती है."


 






येदियुरप्पा के सम्मान में टॉर्च जलवाई


इसके बाद उन्होंने सभा में पहुंचे लोगों से मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवा कर येदियुरप्पा का सम्मान करवाया. प्रधानमंत्री ने कहा, "मेरी आप सबसे एक विनती है. अगर आप सबके पास मोबाइल फोन है तो उसकी फ्लैश लाइट जलाइए और येदियुरप्पा जी का सम्मान कीजिए. येदियुरप्पा जी के सम्मान में हर एक के मोबाइल पर फ्लैश लाइट जलना चाहिए." पीएम मोदी के भाषण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनके इस तरह से सम्मान दिलावाने की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. 


कर्नाटक में येदियुरप्पा का महत्व?


बता दें कि कर्नाटक में 18 फीसदी आबादी की वजह से लिंगायत समुदाय हर पार्टी के लिए बड़ा वोट बैंक है. येदियुरप्पा लिंगायत समुदाय से आते हैं और इस समुदाय में उनकी पकड़ की वजह से ही बीजेपी कर्नाटक में 2008 में पहली बार सरकार बनाने में कामयाब हुई थी. येदियुरप्पा को सीएम पद से हटाए जाने के मसले पर लिंगायत समुदाय रोष में था. येदियुरप्पा ने हाल ही में राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान किया था. इसके बावजूद लगता है कि पार्टी की ओर से उन्हें ही पोस्टर बॉय की तरह पेश करने की कोशिश कर रही है.


ये भी पढ़ें-PM Modi Roadshow Live: पीएम मोदी का कर्नाटक के बेलगावी में रोड शो, शिवमोगा एयरपोर्ट का किया उद्घाटन