PM Narendra Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं. उन्होंने सोमवार को कर्नाटक के मैसूर दौरे (Mysuru Visit) के दौरान सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और आयुष्मान भारत योजना जैसी अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों (Beneficiaries of Govt Schemes) के साथ बातचीत की. उन्होंने नागनहल्ली रेलवे स्टेशन पर कोचिंग टर्मिनल की आधारशिला रखी और अखिल भारतीय संस्थान में संचार विकार वाले दिव्यांग व्यक्तियों के लिए उत्कृष्टता केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया.


प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के लाभार्थियों में से एक के साथ बातचीत के दौरान एक लाभार्थी ने कहा कि वह एक दर्जी का काम करती हैं और इंटरमीडिएट तक अपनी पढ़ाई लिखाई की है. लाभार्थी ने आगे बताया कि उसने अपने ही गांव में सिलाई करने का काम सीखी है.


'फिर एक कुर्ता प्रह्लाद जी के लिए बनाइए'


प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों में से एक के साथ बातचीत में जब लाभार्थी ने बताया कि वो दर्जी का काम करती हैं तब पीएम मोदी ने भी मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या वो उनके जैसा कुर्ता सिल सकती हैं. लाभार्थी ने पीएम मोदी को इसका जवाब हां में दिया. पीएम मोदी ने हंसते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की ओर इशारा करते हुए कहा कि फिर प्रह्लाद जी के लिए भी एक बनाइए. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी पीएम मोदी के बगल में बैठे थे.


सरकारी योजना के लाभार्थियों से पीएम की बातचीत


प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने पूछा कि क्या घर में बिजली और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं हैं? लाभार्थी ने इस प्रश्न का जवाब हां में दिया. पीएम मोदी ने आगे पूछा कि अगर वो उनके घर जाएंगे तो क्या वह उन्हें खाना देंगी, जिस पर लाभार्थी ने हां में जवाब दिया. जल जीवन मिशन के लाभार्थी ने पीएम मोदी को बताया कि उन्हें पीने का साफ पानी मिल रहा है और गांव वाले रोजाना पानी मिलने से खुश हैं.


अनजान लोगों को योजना से अवगत कराने का आग्रह


कर्नाटक (Karnataka) दौरे के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने लाभार्थियों से ग्रामीणों के साथ बातचीत करने और सरकार की योजनाओं से अनजान लोगों को उनके बारे में बताने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से दूसरे ग्रामीणों को इसके बारे में बताने का आग्रह करता हूं, जिन्हें ऐसी योजनाओं की जानकारी नहीं है. अधिक से अधिक गरीब लोगों को लाभान्वित किया जाना चाहिए. 


ये भी पढ़ें:


International Yoga day: पीएम मोदी ने किया योग, बोले- ये जीवन का बना आधार, विश्व के हर कोने में इसकी गूंज


Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, बीजेपी करेगी ‘मंथन’ तो शरद पवार ने भी बुलाई बैठक