कर्नाटक: पुजारियों के ट्रिपल मर्डर मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार, मंदिर से नकद लेकर हुए थे फरार
कर्नाटक के अरकेश्वर मंदिर में तीन पुजारियों की हत्या मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ ने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया जिसमें 2 कांस्टेबल और एक इंस्पेक्टर घायल हो गए.
कर्नाटक: मांड्या जिले के श्री अरकेश्वर मंदिर में बीते शुक्रवार को तीन पुजारियों की नृशंस हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. ट्रिप्प्ल मर्डर केस में पुलिस ने शूटआउट के बाद 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आज तड़के मलवल्ली मददूर रोड पर पुलिस की 2 टीमों ने संदिग्ध आरोपियों को घेरा.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने धारदार हथियार और पत्थरों से पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में 2 पुलिस कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर घायल हुए. जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाई. तीन आरोपियों को पैरों में गोलियां लगी. बाद में बाकियों ने समर्पण कर दिया.
घायल पुलिस और आरोपी दोनों का स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस केस में कल देर रात रघु और अभी नाम के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनकी निशानदेही पर बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस पार्टी उनके ठिकाने पर पहुंची और इसके बाद यह भिड़ंत हुई.
आपकी बात दें कि कर्नाटक के मंड्या से बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया था. यहां के प्रसिद्ध श्री अराकेश्वर मंदिर में चोरों ने तीन पुजारियों की हत्या कर दी थी. पुजारियों की पहचान गणेश, प्रकाश और आनंद के तौर पर की गई, जो कि कजिन्स थे. खून से लथपथ तीनों के शव मंदिर परिसर में मिले. चोर मंदिर से नकदी ले कर फरार हो गए थे.
पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्यों ने गुरुवार रात अरकेश्वर मंदिर के पुजारियों की चाकू मार कर हत्या कर दी और हुंडी से नकदी ले कर फरार हो गए. चोर नोट को ले गए जबकि तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सिक्कों को यूंही छोड़ गए थे. जब बदमाश मंदिर परिसर में घुसे, पुजारी सो रहे थे. पुजारी मंदिर परिसर में ही रहते थे.
यह भी पढ़ें
बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन पर बड़ा खुलासा, सारा अली खान ने कई बार रिया को दिया ड्रग्स- सूत्र
21 सितंबर से बच्चे को स्कूल भेजने की सोच रहे हैं रुकिए, पहले हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइड लाइन पढ़ लीजिए