Black Magic: कर्नाटक के बिदादी में कथित काला जादू करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बिदादी पुलिस ने 30 खोपड़ियां, हड्डियां, त्रिशूल और सिंदूर के साथ एक 35 साल के बलराम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. गांव वालों का आरोप है कि ये शख्स इन चीजों का इस्तेमाल जादू-टोना करने के लिए किया करता था. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने ये भी आरोप लगाया कि ये तांत्रिक पूजा करने के लिए रात में कब्रिस्तान जाता था.


दि हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की जानकारी गांव वालों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की एक टीम बिदादी पुलिस थाने की सीमा के जोगराडोड्डी गांव पहुंची और बलराम को गिरफ्तार कर लिया. आगे की जांच के लिए खोपड़ियां और हड्डियां के साथ अन्य सामग्री जब्त कर ली. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, खोपड़ी और हड्डियों को विश्लेषण के लिए एफएसएल भेजा गया है.


बना रखा था अस्थाई काली मंदिर


पुलिस के मुताबिक, बलराम बिदादी इंडस्ट्रियल एरिया से सटे अपने खेत पर बने अस्थायी मंदिर में अकेला रहता था और कभी किसी को इसके अंदर नहीं जाने देता था. उसने अपनी जमीन के कोने पर एक शेड का निर्माण किया था और इसे काली मंदिर में बदल दिया था. पुलिस को त्रिशूल और सिन्दूर के साथ काली की तस्वीर के आसपास खोपड़ियां और हड्डियां रखी हुई मिलीं, जिससे पता चलता है कि वह अक्सर तंत्र साधना करता था.


रात में जाता था कब्रिस्तान


शुरुआती जांच से पता चला कि आरोपी कभी भी किसी को अस्थायी मंदिर में जाने की इजाजत नहीं देता था और कथित तौर पर अनुष्ठान करने के लिए रात में कब्रिस्तान जाता था. चिंतित ग्रामीणों ने उसे कब्रिस्तान में न जाने की चेतावनी दी थी, लेकिन बलराम ने इन लोगों की बात नहीं मानी.


रविवार को पूर्णिमा के दिन बलराम फिर कब्रिस्तान गया, जिससे ग्रामीणों को शक हुआ और वे अस्थायी मंदिर में गए, जहां उन्होंने खोपड़ियां और हड्डियां देखीं.


कौन है बलराम


पुलिस के मुताबिक, बलराम अपनी पैतृक संपत्ति में रहा करता था और उसका अपने रिश्तेदारों के साथ संपत्ति को लेकर विवाद भी था. ग्रामीणों ने कहा कि वो एक होटल का मालिक भी है और कब्रिस्तान की देखभाल भी करता था. गांव वालों को शक है कि इसी कब्रिस्तान से उसने खोपड़ियां और हड्डियां इकट्ठी की होंगी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आरोपी अपने विरोधियों के खिलाफ विशेष शक्तियां हासिल करने के लिए काला जादू कर रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें: Delhi Crime: बेटे को लगा पिता करते हैं काला जादू, लगा दिया कैमरा और फिर...