Karnataka Police Action Against Suraj Revanna: कर्नाटक पुलिस ने रविवार (23 जून 2024) को यौन उत्पीड़न के मामले में जनता दल (सेक्युलर) के एमएलसी सूरज रेवन्ना को गिरफ्तार किया. सूरज यौन अपराध के आरोपी पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के भाई हैं. पुलिस ने यह कार्रवाई शनिवार (22 जून 2024) को हसन जिले के होलेनरसिपुरा पुलिस स्टेशन में जेडीएस के एक कार्यकर्ता की ओर से सूरज के खिलाफ मामला दर्ज कराए जाने के बाद की है.


शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सूरज ने 16 जून को अपने फार्महाउस में उसका यौन उत्पीड़न किया. शिकायतकर्ता ने कहा कि सूरज रेवन्ना ने उसे अपने फार्महाउस पर बुलाया था और वहां उसका यौन उत्पीड़न किया. शिकायत मिलने के बाद हसन पुलिस ने अप्राकृतिक यौन कृत्य से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 377 के तहत मामला दर्ज किया है.


राजनीति में भी आगे बढ़ाने की कही थी बात


पीड़ित का कहना है कि जब उसने जबरदस्ती करने का विरोध किया तो सूरज ने सहयोग न करने पर जान से मारने की धमकी दी. शिकायतकर्ता ने कहा, "सूरज ने मुझसे कहा कि तुम इस फार्महाउस में अकेले हो. तुम मेरे और हमारे परिवार के बारे में नहीं जानते. अगर तुम सहयोग नहीं करोगे तो जान से हाथ धो बैठोगे." पीड़ित का आरोप है कि सूरज ने धमकाते हुए उसका यौन उत्पीड़न किया. इसके बाद सूरज ने कहा कि वह जिले में राजनीतिक रूप से आगे बढ़ने में उसकी मदद करेगा.


सूरज रेवन्ना ने भी दी है शिकायत


पीड़ित का कहना है कि इस घटना के बाद जब मैंने सूरज को मैसेज किया था तो उसने कहा था कि चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा. वहीं, पीड़ित की शिकायत के बाद शनिवार को सूरज रेवन्ना और उनके परिचित शिवकुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें झूठे यौन उत्पीड़न के आरोप के लिए दो लोगों की ओर से ब्लैकमेल किया जा रहा है. शिवकुमार ने पुलिस से कहा है कि एक व्यक्ति ने शुरू में उनसे दोस्ती की और वित्तीय संकट का हवाला देते हुए नौकरी दिलाने में मदद मांगी. 17 जून को उस व्यक्ति ने फोन किया और दावा किया कि वह पिछले दिनों रेवन्ना के फार्महाउस पर नौकरी मांगने गया था, लेकिन उसे मना कर दिया गया. इसके बाद उसने कथित तौर पर रेवन्ना और उसके परिवार को बदनाम करने की धमकी दी और कहा कि अगर उसकी 5 करोड़ रुपये की मांग पूरी नहीं हुई तो वह यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगा.


न्यायिक हिरासत में है भाई प्रज्वल रेवन्ना


बता दें कि यह घटनाक्रम जेडीएस के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु की एक विशेष अदालत की ओर से न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के कुछ ही दिनों बाद हुआ है. हासन से एनडीए के लोकसभा उम्मीदवार प्रज्वल यौन उत्पीड़न के आरोप लगने और कई सेक्स वीडियो सामने आने के बाद 27 अप्रैल को देश छोड़कर भाग गया था.  31 मई को जर्मनी से लौटने पर एसआईटी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.


मां और पिता भी हो चुके हैं गिरफ्तार


गौरतलब है कि प्रज्वल की मां भवानी रेवन्ना को यौन उत्पीड़न मामले से जुड़े अपहरण केस में गिरफ्तार किया गया था, जबकि उसके पिता एचडी रेवन्ना को अपहरण और यौन उत्पीड़न के दो मामलों में गिरफ्तार किया गया था.


ये भी पढ़ें


NEET Paper Leak: NEET पेपर लीक में गुजरात-बिहार के बाद अब महाराष्ट्र कनेक्शन, हिरासत में लिए गए 2 टीचर