Ganesh Visarjan: गणेश विसर्जन के दौरान मस्जिद के सामने भड़काऊ गाने बजाने पर कर्नाटक पुलिस का एक्शन, मामला दर्ज
Karnataka: गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के दौरान कई राज्यों से हिंसा भड़कने के मामले सामने आए थे. इसी के तहत कर्नाटक पुलिस इसे लेकर काफी सतर्क नजर आ रही है.
![Ganesh Visarjan: गणेश विसर्जन के दौरान मस्जिद के सामने भड़काऊ गाने बजाने पर कर्नाटक पुलिस का एक्शन, मामला दर्ज karnataka police case registered against playing provocative songs in front of mosque during ganesh immersion Ganesh Visarjan: गणेश विसर्जन के दौरान मस्जिद के सामने भड़काऊ गाने बजाने पर कर्नाटक पुलिस का एक्शन, मामला दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/237490fca6e6efaf4ed4ed01825776041662986487359539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ganesh Visarjan In Karnataka: कर्नाटक में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान महेबस मस्जिद के सामने भड़काऊ गाने बजाने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने गणेश मंडली के आयोजकों, डीजे मालिक और अन्य के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए धारा 295A के तहत मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल, यहां 10 सितंबर की आधी रात को गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के दौरान तेज आवाज में भड़काऊ गाने बजाए गए थे.
दरअसल, गणेश विसर्जन के दौरान कई राज्यों से हिंसा भड़कने के मामले सामने आए थे. इसी के तहत कर्नाटक पुलिस इसे लेकर काफी सतर्क नजर आई थी. कई जगहों पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी कए थे, जिससे विसर्जन यात्रा शांति से कराई जा सके. हालांकि, इसके बाद भी कई ऐसे मामले सामने आए थे.
Kalaburagi, Karnataka | Police registered a suo-moto case against organisers of Ganesh Mandali, DJ Owner & others for playing a provocative song in front of Mahebus Masjid during Ganesh Visarjan procession on Sept 10, after midnight. Accused booked u/s 295A: Police
— ANI (@ANI) September 12, 2022
सिरुगुप्पा इलाके से भी आया था ऐसा मामला
राज्य के सिरुगुप्पा इलाके से भी एक मामला सामने आया था. यहां गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक झड़प को भड़काने के इरादे से, बदमाशों के एक समूह ने बल्लारी जिले के सिरुगुप्पा में एक धार्मिक स्थल पर जूते फेंकने का मामला भी सामने आया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था.
कई राज्यों में भड़की हिंसा
हालांकि, इसके तुरंत बाद ही पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया था. ऐसे मामलों को लेकर राज्य में हिंसा न भड़के इसके लिए पुलिस सोशल मीडिया साइट्स पर सख्ती से नजर रख रही है. साथ ही पुलिस ने सभी लोगों से ऐसी वीडियो शेयर नहीं करने की अपील की है. केवल कर्नाटक ही नहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से ऐसे मामले सामने आए थे.
रांची में भी गणपति विर्सजन के दौरान मारपीट की घटना सामने आई थी. पुलिस की सतर्कता के कारण शहर में बड़ी सांप्रदायिक हिंसा होने से बचा लिया गया था. हालांकि, गणपति विसर्जन (Ganesh Visarjan) के दौरान मारपीट की घटना के बाद इलाके का माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया था.
ये भी पढ़ें:
Cyber Crime: पैसे नहीं, दिल बहलाने की सनक', महिलाओं की प्रोफाइल फोटो के साथ गंदा खेल करता था शख्स
IPEF : जिसमें शामिल है अमेरिका-जापान, भारत ट्रेड समझौतों से क्यों पीछे हटा? समझिए पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)