Karnataka Police Dog Last Rites: कर्नाटक पुलिस ने मैंगलुरु (Mangaluru) में रविवार को कैनाइन स्क्वॉड डॉग गीता (Canine Squad Dog Geetha) का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया. लैब्राडोर (Labrador) नस्ल की इस शिकारी डॉग की मृत्यु शनिवार को हो गई थी. उसकी उम्र 11 साल थी. वीवीआईपी (VVIPs) लोगों के आगमन और जनसभाओं में सुरक्षा जांच के मद्देनजर विस्फोटक (Explosives) का पता लगाने के लिए गीता डॉग की तैनाती की जाती थी.


अंतिम संस्कार से पहले गीता डॉग को फूलों से श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर पुलिस अधिकारी भावुक दिखे. सबने कुछ देर के लिए मौन धारण किया. पुलिस के जवानों ने गीता डॉग को बंदूकों से सलामी दी और फिर अंतिम संस्कार संपन्न हुआ. 


पिछले साल जासूसी डॉग सुधा को दी गई थी अंतिम विदाई


पिछले साल जुलाई में भी मैंगलुरु पुलिस ने एक जासूसी डॉग सुधा का अंतिम संस्कार विधिवत तरीके से राजकीय सम्मान के साथ किया था. 10 साल की उम्र में डॉग सुधा की मृत्यु हो गई थी. शहर के सशस्त्र पुलिस मैदान में सुधा को दफनाने से पहले नगर आयुक्त और अन्य अधिकारियों ने उसे गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया था. सुधा ने अपराधियों को खोजने और अहम सुराग तलाशने में पुलिस की काफी मदद की थी. सुधा मैंगलुरु के पुलिस विभाग में पहली जासूसी डॉग थी. मैंगलुरु शहर के पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने डॉग सुधा की मौत पर ट्वीट के जरिये गहरा शोक जताया था. उन्होंने लिखा था कि बड़े दुख के साथ सूचित कर रहा हूं हमारे पुलिस बल की क्राइम डॉग सुधा का निधन हो गया है. उसने मैंगलुरु सिटी पुलिस में 10 वर्ष तक सेवाएं दीं. 


सुधा डॉबरमैन पिंसर नस्ल की डॉग थी, जिसका जन्म 15 मार्च 2011 को हुआ था और तब से वह पुलिस के साथ थी. मृत्यु से छह महीने पहले कैंसर को ठीक करने के लिए उसकी सर्जरी की गई थी. धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ी गई और मृत्यु हो गई. उस वक्त बताया गया था कि मैंगलुरु पुलिस विभाग के पास दो डॉग और बचे हैं और दो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें 


Gujarat Assembly Eleciton: कांग्रेस का हाथ मजबूत करने के लिए राहुल गांधी ने झोंकी ताकत, आज गुजरात में करेंगे रैली


Gujrat Election 2022: अमित शाह का दावा- मेधा पाटकर को गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से एंट्री कराने की हो रही कोशिश