कर्नाटक संकट: वापस मुंबई लौटे कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायक, बीजेपी नेता के साथ जा रहे थे गोवा
मुंबई बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोहित भारतीय बागी विधायकों के साथ थे, जो मंगलवार को मुंबई लौटे. बागी विधायक कानूनी राय का इंतजार कर रहे हैं कि कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के उनके इस्तीफों पर फैसला लेने के बाद आगे क्या कदम उठाना है.
मुंबई: कर्नाटक के सत्ताधारी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के बागी विधायकों का एक दल पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा से मुंबई लौट आया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. पहले वे एक बीजेपी नेता के साथ गोवा जा रहे थे लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही वापस महाराष्ट्र की राजधानी लौट आए.
बागी विधायक कानूनी राय का इंतजार कर रहे हैं कि कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के उनके इस्तीफों पर फैसला लेने के बाद आगे क्या कदम उठाना है. कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने मंगलवार को कहा कि सत्ताधारी गठबंधन के 13 में से आठ विधायकों के इस्तीफे तय प्रारूप के मुताबिक नहीं हैं और उन्होंने विधायकों से इन्हें उचित तरीके से पेश करने को कहा है. सूत्रों का दावा है कि यहां 10 से 12 बागी विधायक हैं.
मुंबई बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोहित भारतीय बागी विधायकों के साथ थे, जो मंगलवार को मुंबई लौटे. कर्नाटक में 13 महीने पुरानी एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार का भविष्य 14 बागी विधायकों के इस्तीफे पर लिये जाने वाले फैसले पर टिका है.
कर्नाटक की राजनीति में स्पीकर के फैसले के बाद गिरती सरकार को बचाने का कुछ वक़्त मिला
यह भी देखें