कर्नाटक में आज शाम तक सरकार पर फैसला संभव, SC के कहने पर स्पीकर से मिलेंगे बागी विधायक
कर्नाटक के 15 बागी विधायकों की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश- इस्तीफा देने वाले विधायक आज शाम 6 बजे फिर जाकर स्पीकर से मिलें- स्पीकर नहीं मानेंगे तो कल कोर्ट सुनेगा. कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई में मौजूद सभी बागी विधायकों को आज शाम 6 बजे तक मुंबई से बेंगलूरु जाना होगा.
नई दिल्ली: कर्नाटक के नाटक पर सुप्रीम कोर्ट में आज 15 बागी विधायकों की अर्जी पर सुनवाई हुई. स्पीकर पर नियमों की अनदेखी के आरोप पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि विधायक फिर से स्पीकर के पास जाएं. स्पीकर विधायकों की बात नहीं सुनेंगे तो सुप्रीम कोर्ट कल फिर सुनवाई करेगा. सुनवाई के दौरान बागी विधायकों का केस लड़ रहे वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा है कि कर्नाटक में निराशाजनक स्थिति है. 15 विधायकों ने इस्तीफा दिया है लेकिन स्पीकर मामला लटका रहे हैं. रोहतगी ने मांग करते हुए कहा कि स्पीकर को निर्देश दिया जाए कि इस्तीफों पर फैसला लें.
कर्नाटक के इस्तीफा देने वाले विधायकों की याचिका पर SC का आदेश - विधायक आज शाम 6 बजे स्पीकर से मिलें। स्पीकर उनकी बात सुन कर फैसला लें। कल SC फिर सुनवाई करेगा। SC ने कर्नाटक के DGP को विधायकों की सुरक्षा के लिए भी कहा। विधायकों की शिकायत है कि स्पीकर मामला लटका रहे हैं
— Nipun Sehgal (@Sehgal_Nipun) July 11, 2019
सीजेआई जस्टिस रंजन गोगोई ने फैसला सुनाते हुए कहा, ''विधायक आज स्पीकर के पास जाएं. अपने इस्तीफे के फैसले की जानकारी दें. स्पीकर उनकी बात सुन कर फैसला लें. हम कल फिर सुनवाई करेंगे.'' इसके बाद मुकुल रोहतगी ने विधायकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. इस पर कोर्ट ने अपने आदेश में जोड़ा कि एयरपोर्ट पहुंचने बाद स्पीकर के पास जाने तक कर्नाटक के डीजीपी विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. कोर्ट के फैसले के बाद साफ है कि इस्तीफा देने के बाद मुंबई के होटल में रुके सभी विधायकों आज शाम छह बजे स्पीकर से मिलने बेंगलुरु पहुंचना होगा.
अबतक 16 विधायकों के इस्तीफे, कुमारस्वामी की सरकार जाना तय बुधवार को दो इस्तीफों के बाद संख्या इस्तीफा देने वालों की संख्या 16 हो गई है और दो निर्दलीय विधायकों ने समर्थन सरकार के खींचकर बीजेपी को देने का ऐलान किया है. ऐसे में सरकार गिरनी तय है. क्योंकि ना बागी विधायक पीछे हटने को तैयार तो दूसरी ओर स्पीकर ने भी गलत फॉर्मेट बताकर 8 विधायकों के इस्तीफों को मंजूर नहीं किया है. वहीं सूत्रों के मुताबिक इन 8 विधायकों ने सही फॉर्मेट ने अपने इस्तीफें स्पीकर को स्पीड पोस्ट के जरिये भेंज दिये है.
विधायकों मनाने पहुंचे शिवकुमार खाली हाथ लौटे कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार कल मुंबई के होटल में मौजूद 10 कांग्रेसी और दो निर्दलीय विधायकों मनाने पहुंचे थे. पवई इलाके के रिनेसन्स होटल के बाहर खूब ड्रामा हुआ और डीके शिवकुमार को बाद में हिरासत में भी लिया गया. शिवकुमार को मुम्बई यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में रखा. बुधवार शाम करीब साढ़े 6.30 बजे फिर उन्हे पुलिस ने मुंबई एरपोर्ट पहुंचाया और वो खाली हाथ बेंगलुरु के लिए रवाना हुए.