Karnataka Politics: कर्नाटक में नाबालिग लड़कियों (Minor Girls) से कथित यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के मामले में श्री मुरुगा मठ (Sri Murugha Mutt)के महंत शिवमूर्ति मुरुगा शरनारू (Shivamurthy Murugha Sharanaru) पर आरोप लगने के बाद सियासत गरमा गई है. नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के आरोप में श्री मुरुगा मठ के महंत शिवमूर्ति मुरुगा शरनारू के खिलाफ थाने में मामला दर्ज (FIR) किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य पुजारी शिवमूर्ति मुरुगा शरणारूफिलहाल मठ में ही मौजूद हैं और इस मामले के सामने आने के बाद महंत के खिलाफ ढुलमुल रवैया अपनाने को लेकर बीजेपी (BJP)के नेता एच विश्वनाथ (H Vishwanath) ने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधा है.


बीजेपी नेता ने लगाया बड़ा आरोप


श्री मुरुघा मठ के शिवमूर्ति मुरुघा शरणारू के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कर्नाटक भाजपा एमएलसी एच विश्वनाथ ने कहा कि अगर एचएम अरागा ज्ञानेंद्र को कोई शर्म आती है, तो उन्हें द्रष्टा के खिलाफ कार्रवाई शुरू करनी चाहिए और कार्रवाई शुरू नहीं करने पर चित्रदुर्ग एसपी को तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए.


उन्होंने कहा कि मैं नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी इनपुट के साथ एक विस्तृत पत्र लिखूंगा. इस मामले में कोई मुंह नहीं खोल रहा है. ये सब कुछ राजनीतिक रूप से देखा जा रहा है. पार्टियों को इस पर बोलने पर वोट खोने का डर है और ये सब कुछ वोट बैंक की राजनीति है. वोट के लिए, आप किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन कर रहे हैं जिस पर नाबालिग लड़कियों से बलात्कार का आरोप है?



राज्य के गृह मंत्री से बीजेपी नेताओं ने की मुलाकात
कर्नाटक बीजेपी के नेता एच विश्वनाथ ने बुधवार को कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र से भी मुलाकात की. मुलाकात के बाद बीजेपी नेता ने कहा कि यदि गृह मंत्री ज्ञानेंद्र को कोई शर्म है तो वह आरोपी पुजारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू करें. 


ये भी पढ़ें:


GDP Data: भारतीय अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, 2022-23 की पहली तिमाही में 13.5 फीसदी रही GDP


Congress President Election: कैसे बनती है मतदाता सूची जिस पर सवाल उठा रहे हैं कांग्रेस के 'बागी'?