(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karnataka Politics: कर्नाटक में मंत्री पद को लेकर फिर बवाल! कांग्रेस विधायक सुधाकर के समर्थकों ने सिद्धारमैया के घर के बाहर किया प्रदर्शन
Karnataka Politics: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक सुधाकर के समर्थक उनके मंत्री पद की मांग को लेकर सीएम सिद्धारमैया के घर के बार प्रदर्शन कर रहे है. राज्य में सरकार ने 34 में से 10 पद भर दिए हैं.
Karnataka Politics: कर्नाटक ने कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सरकार बना ली है. राज्य का मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को बनाया गया है. वहीं डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाया गया है. कर्नाटक में सीएम पद को लेकर घमासान बवाल के बाद मुख्यमंत्री का नाम फाइनल हुआ था. वहीं, अब एक बार फिर से पार्टी में मंत्री पद को लेकर बवाल शुरू हो गया है.
कांग्रेस विधायक डी सुधाकर के समर्थकों ने बुधवार (24 मई) को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आवास के बाहर उनके लिए मंत्री पद की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और डी सुधाकर के पोस्टर कटआउट ले जा रहे थे. हालांकि समर्थकों ने मौके पर मौजूद पुलिस से बैरिकेडिंग किए जाने के बावजूद उन्होंने नारेबाजी की.
20 मई को ली थी शपथ
कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने 20 मई को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. पार्टी राज्य में सरकार बनाने का निर्णय नतीजे आने के पांच दिन बाद ले पाई थी. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे और दोनों के समर्थक सीएम बनाने के लिए दावे कर रहे थे.
#WATCH | Bengaluru: Congress workers of Hiriyur Constituency protest outside Karnataka CM Siddaramaiah's residence, demanding that Hiriyur Constituency MLA D Sudhakar be given a ministerial post. pic.twitter.com/KGNso63iHi
— ANI (@ANI) May 24, 2023
सरकार में भर चुके हैं मंत्रियों के 34 में से 10 पद
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार समेत 10 कांग्रेस नेताओं ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही कर्नाटक सरकार में मंत्री पद के 34 में से 10 पद भर दिए गए थे. हालांकि पार्टी को अभी भी 24 अन्य मंत्रियों का चुनाव करना बाकी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जी परमेश्वर, एमबी पाटिल, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र प्रियांक खरगे, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, सतीश जार्कीहोली, रामालिंगा रेड्डी और बीजेड जमीर अहमद खान ने मंत्री पद की शपथ ली थी.
कांग्रेस ने 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनावों में 224 सीटों में से 135 सीटें जीतकर बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया था. बीजेपी 66 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर थी, जबकि किंगमेकर की भूमिका निभाने की उम्मीद कर रही जेडी (एस) 19 सीटों पर सिमट गई थी.
यह भी पढ़ें.