BJP JDS Alliance: जेडीएस और बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव साथ लड़ेंगी. इसे लेकर कांग्रेस ने जेडीएस पर तंज कसा. कांग्रेस नेता और कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ गठबंधन को लेकर जेडीएस पर निशाना साधते हुए कहा, "पिछली बार हमने जेडीएस के साथ गठबंधन किया था और हम (कांग्रेस और जेडीएस) एक-एक सीट जीत पाए थे, क्योंकि जनता को जेडीएस के साथ गठबंधन पसंद नहीं था."


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने क्या कहा?


कांग्रेस ने शुक्रवार (22 सितंबर) को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ‘बी टीम’ आज आधिकारिक रूप से एनडीए का हिस्सा बन गई. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया, "कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने जो बार-बार कहा था, आज आधिकारिक तौर पर उसकी पुष्टि हो गई है. राज्य में बीजेपी की बी टीम जेडीएस आधिकारिक तौर पर एनडीए का हिस्सा बन गई है."


इस दौरान उन्होंने बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी का भी हवाला दिया. जयराम रमेश ने कहा, ''जेडीएस उस दिन एनडीए का हिस्सा बन रही है, जिससे एक दिन पहले ही उनके एक पूर्व नेता पर बीजेपी सांसद ने विवादित टिप्पणी की." दानिश अली बसपा में शामिल होने से पहले जेडीएस में थे.


एनडीए का हिस्सा बनी जेडीएस


पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जेडीएस ने बीजेपी नीत एनडीए में शामिल होने का फैसला किया और शुक्रवार को जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया. 


आगामी लोकसभा चुनाव से पहले जेडीएस के इस फैसले को कर्नाटक की राजनीति में अहम माना जा रहा है क्योंकि देवेगौड़ा परिवार की यह पार्टी दक्षिण के इस राज्य में तीसरी बड़ी ताकत है. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, वहीं बीजेपी विपक्ष में है.


ये भी पढ़ें: BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान के दौरान हंसते दिखे रविशंकर प्रसाद, अब सफाई में क्या कुछ बोले?