Karnataka Politics: कर्नाटक में तीन महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को राज्य में शानदार जीत मिली थी. इन चुनावों से ठीक पहले कई कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. अब जब राज्य में सियासी समीकरण बदल चुके हैं तो ऐसी सुगबुगाहट है कि ये नेता कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं.


बीजेपी नेता और राज्य के सीएम रहे बसवराज बोम्मई ने ऐसी संभावनाओं से इंकार किया है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी के सभी विधायक हमारे साथ ही रहेंगे, वह पार्टी छोड़कर कही नहीं जाएंगे'. उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं राज्य का सीएम था तब कांग्रेस के कई नेता मुझसे मिलने आते रहते थे, ऐसे में अगर बीजेपी का कोई विधायक किसी कांग्रेस नेता से मुलाकात करता है तो इसको कांग्रेस ज्वाईन करने से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.'


क्या कह रहे हैं कांग्रेस विधायक?
कर्नाटक के सियासी गलियारों में इन दिनों कई कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि आने वाले दिनों में बीजेपी के चार-पांच विधायक वापस कांग्रेस ज्वाईन कर सकते हैं. उनके इस संभावित फैसले को कांग्रेस के नेता घर वापसी से जोड़कर देख रहे हैं. सूत्र बता रहे हैं कि पूर्व कांग्रेसी नेता और एस.टी.सोमशेखर संभवतः बीजेपी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति होंगे. 


ऐसा माना जा रहा है कि ये वही कांग्रेसी नेता हैं जिन्होंने 2019 में कांग्रेस की एचडी कुमार स्वामी की गठबंधन सरकार को गिरा दिया था. 2019 में कांग्रेस के 14 और जदयू (एस) के तीन एमएलए ने एनडीए का दामन थाम लिया था और कांग्रेस की सरकार गिरा दी थी.


'डीके शिवकुमार तो मेरे राजनीतिक गुरू हैं'
बीजेपी विधायक एस.टी.सोमशेखर ने गुरुवार (17 अगस्त 2023) को एक कार्यक्रम में डीके शिवकुमार की मुक्त कंठ से प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा था कि डीके शिवकुमार मेरे राजनीतिक गुरू हैं. उन्होंने मेरी शुरुआती दिनों में बहुत मदद की थी. ऐसा कहा जा रहा है कि कर्नाटक के विधायक आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ज्वाईन कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: फर्जी निकली फ्लाइट में बम की धमकी, नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान, पुलिस ने दर्ज किया केस