Karnataka Politics: प्रियांक खरगे के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह, पाकिस्तान तक का किया जिक्र
Karnataka News: कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राज्य में पार्टियों की जुबानी जंग तेज हो गई है. 24 मई को प्रियांक खरगे ने RSS को लेकर निशाना साधा था, जिसका आज गिरिराज सिंह ने जवाब दिया है.
Giriraj Singh On Priyank Kharge: कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने राज्य में साम्प्रदायिक घृणा फैलाने को लेकर संगठनों को चेतावनी दी थी. जिसके बाद अब प्रियांक खरगे का गिरिराज सिंह ने जवाब दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि जब लोगों ने पूछा कर्नाटक में हार हुई मैंने कहा कर्नाटक में हारे नहीं कर्नाटक में जितना वोट था उतना वोट मिला.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "कांग्रेस कह रही है कि हमने जीत हासिल की है लेकिन जीत उसकी हुई जिसमें जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया. आज उसी की सरकार है तो वह हिजाब और गौ हत्या पर जो कहेंगे वहां की सरकार करेगी. आरएसएस पर अहंकार में कुछ भी लोग कह सकते हैं. किसी सरकार की, किसी पार्टी की जीत होती है तो अपने नेता को जिंदाबाद करते हैं, लेकिन उनकी जीत में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगता है. यह सब कुछ दर्शा देता है कि कर्नाटक किस रास्ते पर निकलने का निर्णय ले चुका है."
'संसद तो बहाना है...'
गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पूरी देश दुनिया में समर्थ को बढ़ाया है. अगर संसद भवन बनने के समय विरोध किया तब राष्ट्रपति को गालियां दीं अपमानित करने का काम किया तो आज समर्थन क्यों. संसद बहाना है नरेंद्र मोदी को गाली देना है.
क्या कहा था प्रियांक खरगे ने?
प्रियंका खरगे ने बुधवार (24 मई) को कहा था कि अगर कोई धार्मिक या फिर राजनीतिक संगठन सांप्रदायिक घृणा फैलाने और कर्नाटक को बदनाम करने की कोशिश करेगा तो हमारी सरकार उन पर प्रतिबंध लगाने में संकोच नहीं करेगी. फिर चाहे वो आरएसएस हो या कोई दूसरा संगठन. हमारा लक्ष्य कर्नाटक को फिर से अव्वल बनाना है इसके लिए हमारी सरकार वो सभी कानून और आदेश को वापस लेगी जो प्रदेश की आर्थिक प्रगति को रोकेगी और कर्नाटक वासियों के हितों के खिलाफ है.
ये भी पढ़ें- रकबर खान की हत्या पर बीजेपी नेता बोले- 'मरते समय हुमायूं ने बाबर से कहा था, गाय का सम्मान करना'